IND vs BAN: सरफराज खान के साथ BCCI ने चली संजू सैमसन जैसी चाल! प्लेइंग-XI से हो सकते हैं बाहर, समझें पूरा गणित
Advertisement
trendingNow12425780

IND vs BAN: सरफराज खान के साथ BCCI ने चली संजू सैमसन जैसी चाल! प्लेइंग-XI से हो सकते हैं बाहर, समझें पूरा गणित

India vs Bangledesh: संजू सैमसन, इस नाम से हमें बेहद टैलेंटड लेकिन बदकिस्मत खिलाड़ी की याद आती है. सैमसन के साथ कई सालों से नाइंसाफी होती आ रही है. फैंस के शोर पर टीम इंडिया में मौका मिलता लेकिन कई बार सैमसन बेंच ही गर्म करते रह जाते हैं. अब कुछ ऐसा ही हाल घरेलू क्रिकेट में रनों के सरताज सरफराज खान के साथ होता नजर आ रहा है. 

 

Sarfaraz Khan

IND vs BAN: संजू सैमसन, इस नाम से हमें बेहद टैलेंटड लेकिन बदकिस्मत खिलाड़ी की याद आती है. सैमसन के साथ कई सालों से नाइंसाफी होती आ रही है. उन्हें अच्छें आंकड़ों के बाद भी टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाता. फिर फैंस के शोर पर मौका मिलता लेकिन कई बार सैमसन बेंच ही गर्म करते रह जाते हैं. अब कुछ ऐसा ही हाल घरेलू क्रिकेट में रनों के सरताज सरफराज खान के साथ होता नजर आ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में सरफराज को गुड न्यूज मिली. लेकिन जब प्लेइंग-XI की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. 

डेब्यू सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान ने सेलेक्टर्स को ड्रॉप करने का एक भी चांस नहीं दिया. सोशल मीडिया पर कई बार मचे बवाल के बाद सरफराज को साल की शुरुआत में टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में ही सरफराज ने अपनी काबीलियत का परिचय दे दिया. उन्होंने एक के बाद एक शानदार पारियां खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सरफराज को चुना गया. लेकिन बीसीसीआई के एक इशारे से साफ है कि सरफराज पहले मैच की प्लेइंग-XI से बाहर रह सकते हैं. 

ये भी पढ़ें.. WTC में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा 2 घातक बल्लेबाज, 10 साल में लगाई शतकों की झड़ी

दलीप ट्रॉफी स्क्वाड में नाम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, और यश दयाल जैसे बड़े चेहरे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा थे. टूर्नामेंट का एक राउंड खत्म होते ही बांग्लादेश सीरीज में शामिल हो रहे प्लेयर्स को दूसरे राउंड की टीमों से बाहर रखा गया ताकि उन्हें कुछ आराम मिल सके. लेकिन एकमात्र सरफराज खान का नाम अभी भी दलीप ट्रॉफी की इंडिया बी टीम में है. दूसरा राउंड 11 से 15 सितंबर तक खेला जा रहा है. अब यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर सरफराज के साथ ही ऐसा क्यों हुआ?

दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड की टीमें

इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शाश्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शेख रशीद, शम्स मुलानी और आकिब खान.

इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई , रिंकू सिंह, और हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर).

इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी. इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), और संदीप वारियर.

इंडिया डी: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, के.एस. भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, और विदवथ कावेरप्पा.

बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

Trending news