Team India: भारतीय टेस्ट टीम में इस प्लेयर को नहीं मिली जगह, सेलेक्टर्स पर भड़का ये दिग्गज; कही चुभने वाली बात
Advertisement
trendingNow11534224

Team India: भारतीय टेस्ट टीम में इस प्लेयर को नहीं मिली जगह, सेलेक्टर्स पर भड़का ये दिग्गज; कही चुभने वाली बात

India vs Australia Test Series: सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान को जगह नहीं दी है. इस पर वेंकटेश प्रसाद ने बड़े सवाल उठाए हैं. 

Twitter

Indian Cricket Team: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को नजरअंदाज करने के लिए सेलेक्टटर्स की आलोचना करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज को बाहर करना घरेलू क्रिकेट के लिए सही नहीं है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका औसत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन से कम है.  

वेंकटेश प्रसाद ने कही ये बात 

वेंकटेश प्रसाद ने सरफराज खान के लिए ट्वीट करते हुए, ‘लगातार 3 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता.’ उन्होंने कहा, ‘और वह रन बनाने के लिए फिट है. शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं, जिनका वजन उससे ज्यादा है.’

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है. 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए. मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ 155 गेंदों में 125 रन बनाए, जो मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन का उनका तीसरा शतक है. 

रणजी ट्रॉफी में किया कमाल 

पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने केवल 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1,910 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने 2019-20 सीजन में 6 मैचों में 928 रन और 2021-22 सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए हैं. 

इस सीजन की आठ पारियों में सरफराज ने तीन शतकों के साथ 111.20 की औसत से 556 रन बनाए हैं. पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने केवल 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1,910 रन बनाए हैं. भारत और आस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट खेलेंगे, जो 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा. 

(इनपुट: आईएएनएस)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news