गंभीर ने कहा- अफरीदी को मनोचिकित्सक के पास ले जाऊंगा, अफरीदी का भी वही इरादा
Advertisement
trendingNow1523346

गंभीर ने कहा- अफरीदी को मनोचिकित्सक के पास ले जाऊंगा, अफरीदी का भी वही इरादा

अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में मजाकिया लहजे में लिखा, ‘गौतम गंभीर इस तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बांड दोनों की काबिलियत’ रखने वाले हों.

अफरीदी और गंभीर के बीच मैदान के अंदर और बाहर ही अच्छा तालमेल नहीं रहा है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)  ने हाल में अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में नकारात्मक बातें लिखी हैं जिनका जवाब देते हुए उन्होंने खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को ‘मनोचिकित्सक’ (Psychiatrist) के पास ले जाने की पेशकश की. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में व्यांग्यत्मक रूप में गंभीर के बारे में लिखा कि वह ‘इस तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बांड दोनों की काबिलियत’ रखने वाला है और उसका रवैया भी अच्छा नहीं है और न ही उसके कोई महान रिकार्ड हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर ने अफरीदी को टैग करते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर पर इसका जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘...तुम मजाकिया व्यक्ति हो!! कोई नहीं, हम अब भी पाकिस्तानी लोगों को चिकित्सा के लिये वीजा दे रहे हैं. मैं खुद तुम्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाऊंगा. ’’

fallback

वहीं अफरीदी ने अपनी किताब के आधिकारिक विमोचन के मौके पर कहा ,‘‘ उसे (गंभीर को) दिमागी समस्या है और यदि वह चाहता है तो मैं अपने अस्पताल में उसका इलाज कराऊंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि उसे वीजा की दिक्कत है तो मैं उसके लिये जल्दी वीजा मिलने का बंदोबस्त भी कर दूंगा.’’

...तो स्पॉट फिक्सिंग के बारे में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पहले से पता था
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान के अंदर और बाहर ही अच्छा तालमेल नहीं रहा है और अफरीदी की इस तरह की टिप्पणी में यह साफ झलकता है. वर्ष 2007 में कानपुर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दोनों के बीच बहस हो गयी थी (हालांकि अफरीदी की किताब में एशिया कप मैच बताया गया है जो गलत है.)

अफरीदी ने उड़ाया गंभीर का मजाक, कहा- वे खुद को ब्रैडमैन और बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं
अफरीदी ने हाल में स्वीकार किया कि उन्होंने उम्र संबंधित धोखाधड़ी की थी और जब उन्होंने अपने पर्दापण मैच में शतक जड़ा था तो वह 16 के नहीं बल्कि 21 साल के थे. जबकि वर्षों से माना जा रहा था कि वह तब 16 साल के थे.

(इनपुट-भाषा)

Trending news