BANvsSL: बांग्लादेश ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को दिया रेस्ट, मुर्तजा बने रहेंगे कप्तान
Advertisement
trendingNow1552650

BANvsSL: बांग्लादेश ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को दिया रेस्ट, मुर्तजा बने रहेंगे कप्तान

बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी मशरफे मुर्तजा के हाथों में ही है. 

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन साथी खिलाड़ियों के साथ. (फोटो: PTI)

ढाका: बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी मशरफे मुर्तजा के हाथों में ही है. बांग्लादेश ने इसके साथ ही आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को रेस्ट देने का फैसला लिया है. शाकिब ने विश्व कप में 606 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे. 

बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह तीनों वनडे 26, 28 और 31 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए शाकिब अल हसन के अलावा लिटन दास को आराम दिया गया है.  

टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुस्तफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्देक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अनामुल हक बिजॉय, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन और तैजुल इस्लाम. 

Trending news