Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. टीम इंडिया टॉस हारकर मैच में पहले बल्लेबाजी को उतरी है.
Trending Photos
Shubman Gill Wicket, IND vs SA 1st Test : टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs SA) में सस्ते में आउट हो गए. गिल को नान्द्रे बर्गर (Nandre Burger) ने विकेट के पीछे काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. वह महज 2 रन बना पाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
24 रन तक गंवाए 3 विकेट
सेंचुरियन में इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 3 विकेट 24 रन तक गिर गए. कप्तान रोहित शर्मा वापसी पर बड़ा स्कोर नहीं बना सके और केवल 5 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार हुए. फिर यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. गिल के आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. गिल ने मैच से पहले साउथ अफ्रीका में जंगल सफारी का आनंद लिया था. इसी को जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा- जल्दी आउट हो जाता हूं, फिर साउथ अफ्रीका भी तो घूमना है. एक अन्य यूजर ने लिखा- शुभमन गिल टेस्ट में नंबर-3 पर संघर्ष कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा कि गिल का बल्ला केवल घरेलू मैदान पर चलता है.
Shubman Gill supremacy pic.twitter.com/zRntuOJuYy
Shubman Gill is having a horrible South Africa tour so far.
0(2)
8(6)
2(12)
No #Uganda #Kenya #Somalia #Afghanistan #UAE #Bangladesh no party For GILL in Sena Countriespic.twitter.com/umgly9R97H— Danish (@iDanishFarooq) December 26, 2023
Shubman Gill :
Give Me Freedom
Give Me Fire
Give Me Ahemdabad Flat Pitch
Give Me Shipley And Tickner Or
I'll Retire pic.twitter.com/xeLd1t1sl2— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) December 26, 2023
Me after seen fall of wickets of Selfless Captain Rohit Sharma, Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal #RohitSharma #RohitSharma#INDvsSA #Rabada #Hitman #ShubmanGill pic.twitter.com/A0GfH3FSCF
— Ashutosh Srivastava (@sri_ashutosh08) December 26, 2023
Biggest Fraud of this ERA
No Ahmedabad, No Party For Shubman Gill #ShubmanGill | #INDvsSA | #AUSvsPAK | #BoxingDayTest pic.twitter.com/sUju6zW48S— (@MahadCricket) December 26, 2023
टेस्ट में 2 शतक जमा चुके हैं गिल
शुभमन गिल अपने करियर का 19वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह इस फॉर्मेट में 2 शतक भी जमा चुके हैं. उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में ओपनिंग करते हुए 128 रनों की पारी खेली थी. गिल ने तब 235 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. ड्रॉ रहे उस मुकाबले में विराट कोहली ने 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.