ये धाकड़ बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार RUN OUT, लिस्ट में तेज दौड़ने वाले 2 भारतीय शामिल
Advertisement
trendingNow11122533

ये धाकड़ बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार RUN OUT, लिस्ट में तेज दौड़ने वाले 2 भारतीय शामिल

भारतीय बल्लेबाज अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज विकेट के बीच तेज दौड़ लगाने के लिए फेमस है, लेकिन दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दुनिया को बहुत ही महान खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने दुनिया के हर कोने पर रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी कौशल को देखकर बड़े से बड़े गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. बिटबीन द विकेट भी भारतीय बल्लेबाज बहुत ही तेज दौड़ लगाते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh raina) और विराट कोहली (Virat Kohli) के दौड़ने के कौशल को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं. जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं. वहीं, इस लिस्ट में दो महान भारतीय भी शामिल हैं. 

  1. सबसे बार रन आउट हुए ये खिलाड़ी 
  2. लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर शामिल 
  3. राहुल द्रविड़ हैं महान बल्लेबाज

1. स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ (Steve Waugh) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में जाने जाते थे. लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट (Run out) हुआ है. ये खिलाड़ी 104 बार रन आउट हुआ है. 

2. राहुल द्रविड़

भारत (India) की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते थे. अगर राहुल एक बार क्रीज पर जम गए तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता था. अभी राहुल टीम इंडिया के कोच (Indian team coach)  हैं. राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में 101 बार आउट हुए हैं. राहुल द्रविड़ तेज दौड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हैं. 

3. सचिन तेंदुलकर

दुनिया के महानतम बल्लेबाज, मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सचिन हमेशा से ही विकेट के बीच बहुत ही अच्छी दौड़ लगाते थे. लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल करियर में 98 बार रन आउट हुआ है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. उनकी बिटवीन द विकेट दौड़ बहुत ही तेज मानी जाती थी. 

4. महेला जयवर्धने

श्रीलंका (SriLanka) की क्रिकेट टीम ने महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) जैसा धाकड़ बल्लेबाज दुनिया को दिया है. महेला के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उन्होंने अकेले अपने दम पर श्रीलंका की टीम को 2014 टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. महेला अपने इंटरनेशनल करियर में 95 बार रन आउट हुए है. 

5. इंजमाम उल हक

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने क्रिकेट की दुनिया पर एक समय राज किया था. इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए ढेरों रन बनाए हैं. पाकिस्तान के ये बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल इकलौता बल्लेबाज है. इंजमाम 92 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रन आउट हुए हैं. 

Trending news