T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सुनील गावस्कर टीम इंडिया की एक हरकत पर भड़क गए हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार भी लगाई.
Trending Photos
Sunil Gavaskar On Team India Practice Session: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला ही मैच पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलेगी. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इन सब के बीच टीम इंडिया ने कुछ ऐसा किया जिसे देख पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क गए.
सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से दो पहले टीम इंडिया ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन बुलाया था. ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं होता है. टीम इंडिया के इस कदम को देख सुनील गावस्कर भड़क गए. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि इस बड़े मुकाबले को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनना चाहिए था. लेकिन टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस प्रैक्टिस सेशन में दिखाई नहीं दिए.
टीम इंडिया के इस फैसले से सहमत नहीं
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि मेलबर्न आने से पहले आपका वार्म-अप मैच धुल गया था. फिर एक दिन की छुट्टी के बाद आप अगले दिन आप अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं. दिन के अंत में जो अभ्यास के लिए नहीं आए वे मैच विनर बन सकते हैं. लेकिन आप एक टीम के रूप में एक लय चाहते हैं. आप उद्देश्य की भावना देखना चाहते हैं.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर