IND vs AFG : टीम ऐलान से पहले ही भारत को लगा डबल झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक टी20 सीरीज से बाहर
Advertisement
trendingNow12048319

IND vs AFG : टीम ऐलान से पहले ही भारत को लगा डबल झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक टी20 सीरीज से बाहर

India vs Afghanistan T20 Series : अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी. इसके लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी नहीं हुआ है. इससे पहले ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीरीज से बाहर हो गए हैं.

IND vs AFG : टीम ऐलान से पहले ही भारत को लगा डबल झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक टी20 सीरीज से बाहर

Hardik Pandya-Suryakumar Yadav ruled out: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है. इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई. दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस सीरीज के लिए टीम का चयन रविवार शाम को होने की संभावना है.

रोहित-विराट का अभी तक पता नहीं 

दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में सेलेक्शन पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ना तो रोहित और ना ही कोहली ने भारत के लिए कोई टी20 मैच खेला है. हाल में एक रिपोर्ट जरूर आई कि रोहित और विराट ने खुद को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है.

आईपीएल में हो सकती वापसी

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार और हार्दिक दोनों के आईपीएल से वापस एक्शन में आने की उम्मीद है. बीते साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका में टी20I सीरीज में भारत का नेतृत्व करने वाले सूर्यकुमार को जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई. हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है. उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी भी आईपीएल में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.

ऋतुराज गायकवाड़ भी बाहर 

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी उंगली की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. उनके इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी मिस करने की संभावना है. बता दें कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज है. इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) का हिस्सा होंगे.

टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड

इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
11 जनवरी 2024 भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 मोहाली
14 जनवरी 2024 भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20 इंदौर
17 जनवरी 2024 भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी20 बेंगलुरु

Trending news