IND vs SA पहले T20 में होगा करिश्मा, सूर्यकुमार की होगी दो महान बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री!
Advertisement
trendingNow12502323

IND vs SA पहले T20 में होगा करिश्मा, सूर्यकुमार की होगी दो महान बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री!

IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 4 मैचों की इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है.

IND vs SA पहले T20 में होगा करिश्मा, सूर्यकुमार की होगी दो महान बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री!

Suryakumar Yadav Eyes on big Milestone: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 4 मैचों की इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सूर्यकुमार अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. वह टी20 क्रिकेट के दो महान बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने से सिर्फ कुछ शॉट्स दूर हैं.

महान बल्लेबाजों के क्लब से जुड़ेगा सूर्या का नाम!

सूर्यकुमार यादव अगर साउथ अफ्रीका के पहले टी20 में 6 छक्के लगाने में कामयाब हो गए तो वह रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज) के क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, सूर्या इस फॉर्मेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. अब तक रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल ही ऐसा कर पाए हैं. सूर्यकुमार के नाम अभी 144 छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं

बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बाद 144 छक्के ठोकते हुए खुद को इस स्थान पर काबिज रखा हुआ है. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में 205 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 173 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः निकोलस पूरन (144) और जोस बटलर (137) हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर सूर्यकुमार

सूर्याकुमार यादव की बैटिंग से हर कोई वाकिफ है. वह पहली ही गेंद से चौके-छक्के बरसाने में माहिर हैं. सूर्या के पास मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट लगाने की ताकत है, जिसके चलते ही उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता है. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उनसे चौके-छक्के देखने फैंस बेताब हैं. सूर्या ने अब तक के अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 74 मैचों में 2544 रन बना लिए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 4 शतक भी हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट लगभग 170 का है.

Trending news