बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप से हुआ OUT, जिता सकता था खिताब
Advertisement
trendingNow1984971

बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप से हुआ OUT, जिता सकता था खिताब

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज को बाहर कर दिया गया है.

Jasprit Bumrah

नई दिल्ली: 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर शुरू होने वाले ICC के मेगा इवेंट टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज को बाहर कर दिया गया है. दरअसल, टी20 क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए श्रीलंका की टीम में नहीं चुना गया.

  1. मार्च 2020 में खेला था आखिरी मैच
  2. टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं ये खतरनाक बॉलर
  3. चुकानी पड़ेगी भारी कीमत 

टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं ये खतरनाक बॉलर 

लसिथ मलिंगा की बात करें तो वह टी20 के फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाते हैं. लसिथ मलिंगा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 107 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. IPL में लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170 विकेट झटके हैं. श्रीलंका की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में लसिथ मलिंगा जैसे घातक गेंदबाज को जगह नहीं मिलना हैरानी वाली बात है. श्रीलंका की टीम में वैसे भी अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है.

चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

ऐसे में मलिंगा का खेलना उसके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता था. अब मलिंगा नहीं हैं, तो शायद श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी कीमत चुकानी पड़े. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. मलिंगा ने साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2016 तक 6 बार फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में शिरकत की और इस दौरान खेले 31 मैचों में 20.07 के शानदार औसत और 7.43 की इकोनॉमी से 38 विकेट झटके.

मैच जिताऊ गेंदबाज

लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा. क्रिकेट में जब भी सबसे बेहतरीन और मैच जिताऊ गेंदबाजों की बात होगी, तो उसमें श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की भी खास जगह होगी. विशेष रूप से वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए कई बार जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद इस साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका नहीं मिला.

मार्च 2020 में खेला था आखिरी मैच

2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान रहे मलिंगा पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच मार्च 2020 में खेला था. इसके बाद से न तो वह आईपीएल में खेलने उतरे और न ही लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने कोई मैच खेला था. ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल होती जा रही है.

Trending news