'IPL में खेलना देश के लिए खेलने से ज्यादा जरूरी हो गया', टीम इंडिया को बुरी तरह लगी फटकार
Advertisement
trendingNow11023173

'IPL में खेलना देश के लिए खेलने से ज्यादा जरूरी हो गया', टीम इंडिया को बुरी तरह लगी फटकार

भारत को अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इन दो मैचों में हार के बाद भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI को टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश होगी, जो उसे वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट जिता सके.

Team India

दुबई: टीम इंडिया T20 World Cup 2021 के ग्रुप मैचों में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम इंडिया सिर्फ 4 मैच खेलकर ही टूर्नामेंट से आउट हो गई. 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस बार भारत पहली बार वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में पाकिस्तान से पराजित हुआ और फिर रही सही कसर न्यूजीलैंड ने पूरी कर दी. अब भारत को सोमवार को अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया के साथ खेलना है.  

  1. टीम इंडिया को बुरी तरह लगी फटकार
  2. भारत के खिलाड़ियों की लगी क्लास

टीम इंडिया को बुरी तरह लगी फटकार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के घटिया प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव जमकर भड़के हैं. कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है. कपिल देव ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए IPL को जिम्मेदार ठहराया है. कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर तंज कस्ते हुए कहा है कि जब खिलाड़ी IPL में खेलने को देश के लिए खेलने से ज्यादा अहमियत देंगे, तो हम क्या कह सकते हैं.

भारत के खिलाड़ियों की लगी क्लास

कपिल देव ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि IPL और टी20 वर्ल्ड कप के बीच में थोड़ा गैप होना चाहिए था. भारतीय खिलाड़ियों की प्राथमिकता IPL खेलना है और देश के लिए टूर्नामेंट खेलने को वे अहमियत नहीं देते हैं.' कपिल ने BCCI से भी इस बात पर विचार करने की सलाह दी है. कपिल देव ने कहा, 'जब खिलाड़ी IPL में खेलने को देश के लिए खेलने से ज्यादा प्राथमिकता देंगे, तो हम क्या कह सकते हैं. खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने में गर्व होना चाहिए. मुझे उनकी आर्थिक हालत के बारे में नहीं पता है, तो मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा.'

BCCI जल्द ले बड़ा फैसला 

कपिल देव ने कहा, 'खिलाड़ी के लिए पहले देश आना चाहिए और उसके बाद आपकी फ्रेंचाइजी टीम. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप फ्रेंचाइजी टीम के लिए नहीं खेलिए, लेकिन अब यह BCCI की जिम्मेदारी है कि वह खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से मैनेज करे. इन गलतियों को नहीं दोहराना है और यही इस टूर्नामेंट से हमारी सबसे बड़ी सीख है.' बता दें कि भारत को अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इन दो मैचों में हार के बाद भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

कोहली की कप्तानी का आखिरी मैच आज 

सोमवार को भारत और नामीबिया का मैच बतौर टी20 कप्तान कोहली की कप्तानी का आखिरी मैच होगा. कोहली ने पहले ही ऐलान किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 की कप्तान छोड़ देंगे. कोहली को आने वाले दिनों में वनडे की कप्तानी भी गंवानी भी पड़ सकती है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI को टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश होगी, जो उसे वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट जिता सके.

Trending news