'खराब पिच' ने अफगानिस्तान से छीना टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका? मैच के बाद कोच का फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow12310618

'खराब पिच' ने अफगानिस्तान से छीना टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका? मैच के बाद कोच का फूटा गुस्सा

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बड़े मुकाबले के लिए यह लायक नहीं थी. इस पिच से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था और इसमें अनिश्चित उछाल भी शामिल था.

'खराब पिच' ने अफगानिस्तान से छीना टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका? मैच के बाद कोच का फूटा गुस्सा

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बड़े मुकाबले के लिए यह लायक नहीं थी. इस पिच से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था और इसमें अनिश्चित उछाल भी शामिल था. अफगानिस्तान की टीम इस पिच पर केवल 56 रन बनाकर आउट हो गई जो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूनतम स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका ने भले ही लक्ष्य 8.5 ओवर में हासिल कर दिया, लेकिन उसके बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा.

सेमीफाइनल की पिच को लेकर बवाल 

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा, ‘मैं खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहता और मैं अंगूर खट्टे हैं जैसा मामला भी नहीं बनना चाहता, लेकिन यह उस तरह की पिच नहीं थी जिस पर कोई वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना चाहेगा.’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि इस पिच ने बल्लेबाजी को पूरी तरह से खेल से बाहर कर दिया.

मैच के बाद अफगानी कोच का फूटा गुस्सा 

जोनाथन ट्रॉट ने कहा,‘मुकाबला बराबरी का होना चाहिए. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि यह सपाट होनी चाहिए जिसमें स्पिन या सीम मूवमेंट न हो. मेरे कहने का मतलब है कि आपको बल्लेबाजों की भी चिंता होनी चाहिए. बल्लेबाजों को अपने पांव के मूवमेंट पर विश्वास होना चाहिए और उन्हें अपने टैलेंट का इस्तेमाल करने में सक्षम होना चाहिए.’

ट्रॉट ने पिच पर उठाए सवाल 

जोनाथन ट्रॉट ने कहा,‘टी20 का खेल आक्रामकता तथा रन बनाने और विकेट लेने से जुड़ा है. यह प्रारूप क्रीज पर टिके रहने के लिए नहीं बना है.’ तारोबा में वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले गए जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल एक बार 100 रन के पार पहुंची. मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 149 रन बनाए और उसका सफलतापूर्वक बचाव भी किया.

शेड्यूल से भी दिखे नाराज 

अफगानिस्तान का अपना पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने से पहले काफी व्यस्त कार्यक्रम था और ट्रॉट ने कहा कि उनके खिलाड़ी थके हुए थे. ट्रॉट ने कहा,‘हम पिछले मैच के बाद तीन बजे होटल पहुंच पाए थे और इसके 5 घंटे बाद हमें निकलना पड़ा. इस तरह से हमें सोने का बहुत अधिक वक्त नहीं मिला और खिलाड़ी वास्तव में थके हुए थे. लेकिन हम अपने कार्यक्रम से अवगत थे और यह कोई बहाना नहीं है. जब आप वर्ल्ड कप या किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं तो सभी चीजें आपके अनुरूप नहीं होती हैं और आपको इन मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होता है.’

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Mohammad Nabi

Social Media Score

Scores
Over All Score 64
Digital Listening Score64
Facebook Score65
Instagram Score63
X Score64
YouTube Score64

TAGS

Trending news