शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया को पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि 116 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज सिर्फ 102 रन पर ही ढेर हो गए. जिम्बाब्वे जैसी टीम से हारकर यंगस्टर्स ने वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया की नाक कटा दी है.
Trending Photos
IND vs ZIM 1st T20 Highlights : शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया को पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि 116 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज सिर्फ 102 रन पर ही ढेर हो गए. जिम्बाब्वे जैसी टीम से हारकर यंगस्टर्स ने वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया की नाक कटा दी है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया की वतन वापसी हुई. पूरे देश मैं जमकर जश्न मनाया गया, लेकिन जिम्बाब्वे से मिली इस हार ने फैंस को झटका जरूर लगा होगा. 5 मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
अर्श से फर्श पर टीम इंडिया
हाल ही में बारबाडोस में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप जीता. वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया का जश्न थमा भी नहीं था कि जिम्बाब्वे से हार जाना अर्श से फर्श पर आना जैसा ही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन पहले ही मैच में यंगस्टर्स ने नाक कटाने का काम किया. डेब्यू मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा, रियाना पराग और ध्रुव जुरेल जैसे आईपीएल स्टार्स फ्लॉप साबित हुए.
बल्लेबाजों ने कर दिया बड़ा गर्क
जिम्बाब्वे को 115 रन पर रोकने के बाद भारत के लिए जीत आसान लग रही थी. लेकिन खूंखार बल्लेबाजों से सजे टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप फ्लॉप रहा. शुभमन गिल (31 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (27 रन) को छोड़ दें तो बाकी कोई भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका. एक समय भारत के 47 रन पर 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. वॉशिंगटन सुंदर से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन दूसरी छोर से लगाकर गिरे रहे विकेटों के बीच वह अकेले भी क्या ही कर लेते. आखिरी ओवर में 16 रन जीत के लिए भारत को चाहिए थे, लेकिन सुंदर इसमें कामयाब नहीं हो सके.
जिम्बाब्वे ने दिखाया दम
116 रन का छोटा टारगेट सेट करने के बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन लौटाने लगे. तेंदई चटारा और सिकंदर राजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए. चटारा ने रियान पराग (2), रिंकू सिंह (0) और वॉशिंगटन सुंदर (27) को चलता किया, जबकि सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई (9), मुकेश कुमार (0) और शुभमन गिल (31) का बड़ा विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेला.
गेंदबाजों ने तो कर दिया था काम
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आधा काम कर दिया था. रवि बिश्नोई और सुंदर की फिरकी के आगे जिम्बाब्वे की टीम 115 रन तक ही पहुंच सकी. बिश्नोई ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, सुंदर को दो विकेट मिले. मुकेश कुमार और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली. जिम्बाब्वे के लिए क्लाइव मडंडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 29 रन बनाए. इनके अलावा ब्रायन बैनेट 23 रन और वेस्ली मधेवेरे 21 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज सस्ते में निपटे.