VIDEO: WTC फाइनल में टल गया बड़ा हादसा, मैच से पहले बदलना पड़ जाता टीम इंडिया को कप्तान
Advertisement
trendingNow11728721

VIDEO: WTC फाइनल में टल गया बड़ा हादसा, मैच से पहले बदलना पड़ जाता टीम इंडिया को कप्तान

Rohit Sharma Video: टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस बीच रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर भारतीय फैन चिंता में पड़ सकता है.

VIDEO: WTC फाइनल में टल गया बड़ा हादसा, मैच से पहले बदलना पड़ जाता टीम इंडिया को कप्तान

Rohit Sharma Injury Scare, WTC Final 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस अहम जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. उन्होंने लंदन के द ओवल मैदान पर जारी इस मुकाबले में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हालांकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर भारतीय फैन चिंता में पड़ सकता है.

रोहित ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. बता दें कि भारतीय फैंस 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं. टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंंस ट्रॉफी के तौर पर अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था. 

लंदन में टला हादसा

इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह द ओवल मैदान पर आने के लिए सीढ़ियों से उतर रहे हैं. इसी दौरान उनका पैर स्लिप होने से बचता है. जाहिर है कि अगर रोहित का बैलेंस बिगड़ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इतना ही नहीं, टीम इंडिया को अचानक कप्तान तक बदलना पड़ जाता. गनीमत रही कि कुछ भी गलत नहीं हुआ. 

 

76 रन तक गिरे 3 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट 76 रन तक गंवा दिए. उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए जबकि डेविड वॉर्नर (43) अर्धशतक से चूक गए. ख्वाजा को सिराज ने श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया. वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर की गेंद पर भरत ने लपका.  मार्नस लाबुशेन (26) को पेसर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. 

Trending news