World Cup : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अचानक टूर्नामेंट से बाहर!
Advertisement
trendingNow11759089

World Cup : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अचानक टूर्नामेंट से बाहर!

Indian Cricket Team : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेला जाएगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगा.

team india world cup

Indian Team for World Cup 2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला एशिया कप अब भी दो महीने दूर है. इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद 5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप जिसका मेजबान भारत है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

रिकवरी की राह पर हैं राहुल

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में अपडेट है कि वह पूरी तरह रिकवर होने की राह पर हैं. राहुल जल्द ही मैच फिट होकर वापसी कर सकते हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी रिकवर हो रहे हैं. ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट आगामी वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए एकदम सही प्रैक्टिस टूर्नामेंट के रूप में खेला जाएगा. बीसीसीआई एशिया कप में इस जोड़ी की वापसी पर नजर गड़ाए हुए है. हालांकि, जैसी स्थिति है उसके मुताबिक जसप्रीत बुमराह और राहुल एकमात्र संभावित खिलाड़ी हैं जो टीम में वापसी करेंगे.

'वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे'

बीसीसीआई की मेडिकल टीम को चिंता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन वनडे फॉर्मेट के प्लान में वापस आ गए हैं. ये दोनों अय्यर की तरह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. चूंकि वर्ल्ड कप के मैच ज्यादातर स्पिन-अनुकूल पिचों पर होंगे, इसलिए ये दोनों सेलेक्टर्स के प्लान में हैं. आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल से चूकने के बाद अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई. हालांकि, उन्हें अब भी पीठ दर्द की शिकायत है.

BCCI अधिकारी ने किया कन्फर्म

इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी. इनसाइडस्पोर्ट ने अधिकारी के हवाले से लिखा, 'राहुल की रिकवरी अच्छी चल रही है. वह लगभग एक महीने में फिट हो जाएंगे. सर्जरी से वापसी हमेशा मुश्किल होती है और वह वर्ल्ड कप के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. अय्यर की प्रगति धीमी है लेकिन हमें अब भी उम्मीद है कि वह विश्व कप तक ठीक हो जाएंगे लेकिन अय्यर के साथ यह निश्चित नहीं कहा जा सकता.' राहुल को जांघ में चोट लगी और मई में सर्जरी करानी पड़ी. इसी तरह, श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लगी और वह WTC फाइनल से बाहर हो गए. उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी.

मेडिकल टीम नहीं लेना चाहती जोखिम

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, 'महीने भर के ब्रेक से काफी मदद मिली है, लेकिन दोनों काफी हद तक मैच फिटनेस हासिल करने से दूर हैं. इसकी संभावना नहीं है कि राहुल अगले महीने एनसीए के प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. योजना उन्हें (राहुल) एशिया कप के लिए फिट करने की है. हम चाहेंगे कि वह विश्व कप से पहले कुछ मैच खेलें. एशिया कप एक आदर्श मंच है लेकिन अगर वह 100% फिट है, तो आयरलैंड सीरीज में हम उनकी फिटनेस देख सकते हैं. अय्यर को हमें अभी और समय देना होगा.'

Trending news