Team India: टीम इंडिया के लिए सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी, अब एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप भी पक्का!
Advertisement
trendingNow11844225

Team India: टीम इंडिया के लिए सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी, अब एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप भी पक्का!

Number 4 for Team India: 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाना है. टीम इंडिया इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. भारत का अभियान 2 सितंबर से शुरू होगा, जब रोहित एंड कंपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

Team India: टीम इंडिया के लिए सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी, अब एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप भी पक्का!

Indian Cricket Team, Number-4 Spot: आगामी एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस बार ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टीम इंडिया प्रबल दावेदार के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगी, जिसका पहला मैच 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है. इस बीच भारत और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी

भारतीय टीम पिछले कुछ वक्त में बड़े टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 को लेकर काफी परेशान रही है. युवराज सिंह के संन्यास के बाद इस स्पॉट पर कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में खास सफल नहीं हो पाया. अब ऐसा लगने लगा है कि ये गुत्थी सुलझ गई है. अगर टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर एक धाकड़ खिलाड़ी उतरेगा और शानदार प्रदर्शन करे तो जाहिर तौर पर एशिया कप ही नहीं, आगामी वनडे वर्ल्ड कप भी अपना हो सकता है.

युवराज के बाद नहीं मिला कोई!

धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के संन्यास के बाद से ही नंबर-4 की गुत्थी भारत के लिए अनसुलझी बनी थी. अब ऐसा लगता है कि ये गुत्थी सुलझ गई है. टीम इंडिया ने 2011 में आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता था और तब टीम के साथ युवराज सिंह भी थे. युवराज का प्रदर्शन भी कमाल रहा और उन्होंने भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका अदा की. अब भारत का फोकस 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप पर है. इसके बाद टीम इंडिया अपनी मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी.

इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप में उतरने से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार. इससे ही साफ हो जाता है कि श्रेयस अय्यर किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते. भारतीय टीम एशिया कप में 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को भी श्रेयस अय्यर की फिटनेस को देखकर काफी संतुष्टि मिली होगी. 

मिडिल ऑर्डर मजबूत

28 साल के श्रेयस अय्यर ने अभी तक 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.60 के औसत और 96.50 के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से कुल 1631 रन बनाए. वह इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. अय्यर अगर बेहतरीन अंदाज में मैदान पर वापसी करते हैं और निरंतर प्रदर्शन करेंगे तो भारत को मिडिल ऑर्डर में काफी फायदा मिलेगा. अय्यर 10 टेस्ट और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

Trending news