एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
Advertisement
trendingNow12539611

एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?

India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल से डे-नाइट मैच होगा. मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला.

एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?

India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल से डे-नाइट मैच होगा. मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला. इस मुकाबले में भारत को जीत मिली. यह से अब सभी खिलाड़ियों का ध्यान पिंक-बॉल में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे टेस्ट में हराने पर है. एडिलेड ओवल में होने वाले इस मैच में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

चौथे नंबर पर उतरे रोहित: प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की. उन्होंने पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल को ही यशस्वी जायसवाल के साथ भेजा. दोनों ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की थी. अब वॉर्म अप मैच में भी दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया. राहुल और यशस्वी ने 75 रन की साझेदारी की. यशस्वी ने 45 रन बनाए और राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की. वह 11 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल वापसी के साथ ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वह इस क्रम पर लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. उन्होंने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भले ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन टीम शीट में उन्होंने अपना नाम पांचवें नंबर पर रखा था. ऐसे में राहुल-यशस्वी ओपनिंग करेंगे. उनके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली खेल सकते हैं.

मैच में क्या हुआ? : प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए.प्राइम मिनिस्टर इलेवन की ओर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार ओपनर बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 97 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से 107 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

 

 

नहीं खेले विराट कोहली और बुमराह: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट पर एक-दूसरे का सामना किया. पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की. अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे. रवींद्र जडेजा ने हालांकि अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की. उन्होंने पांच ओवर में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए.

 

 

ये भी पढ़ें: टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने 23 रन की पारी में ही कर दिया बड़ा कारनामा

पंत ने नहीं की बल्लेबाजी: विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिससे मनुका ओवल में मौजूद लगभग एक हजार भारतीय प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. इससे पहले पर्थ में टेस्ट डेब्यू के दौरान प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (44 रन पर चार विकेट) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की. अनुभवहीन राणा को शुरुआती तीन ओवर में लाइन और लेंथ को लेकर जूझना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने गुलाबी गेंद का अच्छे इस्तेमाल किया. उन्होंने 6 गेंद के अंदर 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी.

Trending news