IND vs WI: बारिश ने एक झटके में दे दिया टीम इंडिया को तगड़ा घाव, WTC Points Table में हो गया बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow11794467

IND vs WI: बारिश ने एक झटके में दे दिया टीम इंडिया को तगड़ा घाव, WTC Points Table में हो गया बड़ा नुकसान

IND vs WI, News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ समाप्त हो गया. भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती, लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 

IND vs WI: बारिश ने एक झटके में दे दिया टीम इंडिया को तगड़ा घाव, WTC Points Table में हो गया बड़ा नुकसान

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ समाप्त हो गया. भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती, लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी. 

बारिश ने एक झटके में दे दिया टीम इंडिया को तगड़ा घाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल 2023-2025 का हिस्सा है. दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ होने से भारत को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में भारत खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है. प्वाइंट्स टेबल में भारत के अंक घट गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में भारत के फिलहाल 66.67 प्रतिशत अंक हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में भारत और वेस्टइंडीज ने चार-चार अंक बांटे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान 100 प्रतिशत अंक होने के कारण टॉप पर पहुंच गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में 54.17 प्रतिशत अंक हैं. 

बारिश ने एक झटके में दे दिया टीम इंडिया को तगड़ा घाव

मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही, जिसके कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा. लंच के निर्धारित समय से कुछ देर पहले बारिश रुक गई और बादल भी छंट गए जिसके बाद अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 11 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू करने की घोषणा की. अभी खिलाड़ी मैदान पर उतर पाते कि बादल घिर आए और बारिश होने लगी. अंपायरों ने इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की. इस बीच जब बारिश थम रखी थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर समय बिताया.

भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया

मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था.

वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी, लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी, सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था. अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जाएंगी.

Trending news