रोहित शर्मा को भारत की सीमित ओवर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. विराट की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने टीम में अपना सिक्का जमाया लेकिन अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली को हाल ही में बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटाया था. इसके अलावा विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. जिसके बाद रोहित शर्मा को भारत की सीमित ओवर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. विराट की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने टीम में अपना सिक्का जमाया और वो लगातार टीम के परमानेंट सदस्य बने रहे. लेकिन विराट से कप्तानी जाने के साथ ही इन खिलाड़ियों का भी बुरा समय भी अब शुरू हो चुका है और शायद रोहित की कप्तानी में वो टीम में आने के लिए भी तरसें. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विराट के बेहद खास थे लेकिन रोहित की कप्तानी में मौका नहीं मिलेगा.
मोहम्मद सिराज भी विराट कोहली के काफी खास खिलाड़ियों में से एक हैं. सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में तो अपनी जगह एकदम पक्की कर ली है. लेकिन आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने का भी एक मौका था. हालांकि रोहित के कप्तान बनने के बाद ऐसा संभव हो पाना काफी मुश्किल ही है. सीमित ओवर क्रिकेट में सिराज ने टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और आगे भी उनका चुना जाना काफी मुश्किल ही नजर आता है.
युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई. वरुण को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन वर्ल्ड कप में नहीं कर पाया, जैसे की इससे उम्मीद थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में उनका भी टीम से पत्ता कटना लगभग तय ही है. वरुण को वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में भी नहीं चुना गया है.
ये भी पढ़ें:- ना वाइड ना नो बॉल, ना ही लगा कोई छक्का, जानिए फिर भी एक गेंद पर कैसे बन गए 7 रन
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल विराट कोहली के बेहद खास खिलाड़ियों में से एक हैं. चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह राहुल चाहर को जगह दी गई. राहुल लंबे समय से रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोहित उन्हें कप्तान बनने के बाद भी टीम में लगातार मौका जरूर देंगे. ऐसे में युजवेंद्र चहल के करियर पर एक ब्रेक लग सकता है. रोहित टीम में अपने चहेते खिलाड़ियों को जगह देंगे और आने वाले समय में राहुल का करियर जरूर बन सकता है. राहुल चाहर एक उभरते हुए अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और उनको लगातार मौके मिलने से टीम को एक बेहतरीन स्पिनर मिल सकता है.