गजब: पहले लारा.. फिर सहवाग, गेंदबाज ने बल्ले को बना दिया 'तलवार', दनादन तोड़ रहा दिग्गजों के रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12478355

गजब: पहले लारा.. फिर सहवाग, गेंदबाज ने बल्ले को बना दिया 'तलवार', दनादन तोड़ रहा दिग्गजों के रिकॉर्ड

IND vs NZ: ब्रायन लारा, सहवाग, डॉन ब्रैडमैन या सचिन जैसे दिग्गजों का नाम सुनते ही क्रिकेट की रिकॉर्ड लिस्ट याद आ जाती है. रिकॉर्डबुक में ये दिग्गज अक्सर ऊपर नजर आते हैं. अब मॉडर्न डे क्रिकेट में कई बल्लेबाज इनके रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए पापड़ बेलते हैं. लेकिन हैरानी तब होगी जब कोई बैटर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज इनका रिकॉर्ड तोड़ दे.

 

Tim Southee

India vs New Zealand: ब्रायन लारा, सहवाग, डॉन ब्रैडमैन या सचिन जैसे दिग्गजों का नाम सुनते ही क्रिकेट की रिकॉर्ड लिस्ट याद आ जाती है. रिकॉर्डबुक में ये दिग्गज अक्सर ऊपर नजर आते हैं. अब मॉडर्न डे क्रिकेट में कई बल्लेबाज इनके रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए पापड़ बेलते हैं. लेकिन हैरानी तब होगी जब कोई बैटर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज इनका रिकॉर्ड तोड़ दे. ऐसा न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी ने कर दिखाया है जो अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बैटर नहीं कर पाए. 

टिम साउदी ने सहवाग को पछाड़ा

टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. कीवी टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 91 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. लेकिन बैटिंग करने आए युवा रचिन रवींद्र ने उनकी बची कसर पूरी कर दी और शानदार शतक जमाया. लेकिन उनका साथ देने उतरे टीम के शानदार गेंदबाज टिम साउदी ने एक बार फिर दिग्गजों के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया. 

लारा के बाद सहवाग हो गए पीछे

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टिम साउदी का नाम टॉप-10 की लिस्ट में आ चुका है. उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ा. ब्रायन लारा के 88 छक्कों का रिकॉर्ड टिम साउदी पहले ही तोड़ चुके थे. अब भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ दिया है. भारत के खिलाफ साउदी ने 65 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 91 छक्के लगाए थे. वहीं, साउदी के नाम 93 छक्के दर्ज हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें.. IND vs NZ: विराट की फूटी किस्मत! 70 रन बनाकर भी आखिरी मिनट में दिन हो गया खराब, रोहित भी उदास

125 रन से पीछे भारत

पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 के स्कोर पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 402 रन बना दिए और टीम इंडिया 356 रन से पीछे थी. लेकिन विराट कोहली, सरफराज खान और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेल आधे दिन में ही 231 रन बना दिए हैं. विराट दिन की आखिरी गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सरफराज 70 क स्कोर पर नाबाद हैं. मुकाबला एक रोमांचक मोड़ ले गया है.

Trending news