42 चौके.. 5 छक्के... इस खूंखार बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक, रहम की भीख मांगने लगे गेंदबाज
Advertisement
trendingNow12542902

42 चौके.. 5 छक्के... इस खूंखार बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक, रहम की भीख मांगने लगे गेंदबाज

Fatest Triple Hundred: चेन्नई में भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली गई. 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने गेंदबाजों पर रहम खाए बिना तिहरा शतक जमाया, जो सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड है.

42 चौके.. 5 छक्के... इस खूंखार बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक, रहम की भीख मांगने लगे गेंदबाज

Fatest Triple Century: इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी की बात की जाए तो सिर्फ रेड बॉल फॉर्मेट में ही ऐसा हुआ है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई भी तिहरा शतक ठोकने का कमाल नहीं कर पाया है. टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों में गिने-चुने नाम ही शामिल हैं. ब्रैडमैन-सहवाग से लेकर लारा-गेल सहित 32 बार बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, लेकिन क्या आपको पता है सबसे तेज 300 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज का नाम? यह रिकॉर्ड 16 साल पहले 2008 में बना था, जिसे अब तक कोई तोड़ने में सफल नहीं हो सका.

ब्रैडमैन-सहवाग-गेल और लारा ने दो बार किया करिश्मा

जहां कई दिग्गज बल्लेबाजों का इंटरनेशनल करियर में तिहरे शतक बनाए बिना ही बीता तो ब्रैडमैन, सहवाग, गेल और लारा सबसे ज्यादा दो-दो बार ट्रिपल सेंचुरी ठोकने में सफल रहे हैं. दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने. ब्रैडमैन की लिस्ट में ब्रायन लारा का भी नाम जुड़ा. फिर भारतीय वीरेंद्र सहवाग ने खुद को इस महान क्लब में शामिल कर लिया. इसके बाद क्रिस गेल ने भी दो तिहरे शतक जमकर सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले बल्लेबाजों में खुद को शुमार कर लिया.

सबसे तेज तिहरा शतक किसके नाम?

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग का नाम है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले इस पूर्व ओपनर ने 2008 में ऐतिहासिक पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में सहवाग ने 319 रन की मैराथन इनिंग खेली. पारी की 278वीं गेंद पर सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को 16 साल बीत गए, लेकिन अब तक कोई तोड़ने में सफल नहीं रहा है.

42 चौके और 5 छक्के रहे शामिल

सहवाग ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बेहरमी से धुनाई की और 319 रन की पारी में जमकर चौके-छक्के बरसाए. उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के अपनी इस ऐतिहासिक पारी में लगाए. 304 गेंदों का सामना करते हुए सहवाग ने 530 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. बता दें कि सहवाग का दूसरा तिहरा शतक, सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. 2004 में मुल्तान में हुए मैच में उन्होंने 309 रन की पारी खेली थी, जिसमें तिहरा शतक 364 गेंदों में पूरा किया था.

सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग - 278 बॉल
हैरी ब्रूक - 310 बॉल
मैथ्यू हेडन - 362 बॉल
वीरेंद्र सहवाग - 364 बॉल

Trending news