IPL 2024 RCB vs PBKS: कोहली ने 25 मार्च को होली के दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफानी पारी खेली.
Trending Photos
Virat Kohli Record: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला एक फिर बोला. इस बार उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को जमकर धोया. कोहली ने 25 मार्च को होली के दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफानी पारी खेली. कोहली ने सीजन में पहली फिफ्टी लगाई. उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
गेल-वॉर्नर के क्लब में विराट
कोहली ने 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 100वीं बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है. विराट टी20 क्रिकेट में 100 बार 50+ पारी खेलने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS IPL 2024: किंग कोहली का कमाल...विराट ने बनाया महारिकॉर्ड! सुरेश रैना छोड़ा पीछे
कोहली के पास ऑरेंज कैप
कोहली ने 378वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है. गेल के नाम 463 टी20 में 110 फिफ्टी प्लस पारियां हैं. वॉर्नर ने 109 बार ऐसा किया है. अब इस लिस्ट में विराट भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी से आरसीबी को जीत दिलाई. कोहली ने इस पारी से ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया है. वह 2 मैच में 98 रन बनाकर फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Schedule: किस स्टेडियम में होगा फाइनल...कब होंगे नॉकआउट मुकाबले? देखें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम
मैच में क्या हुआ?
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. शिखर धवन ने 37 गेंद पर 45 रन बनाए. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 10 गेंद पर 28 और महिपाल लोमरोर 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट झटके.