कोहली ने किया ICC की पहल का विरोध, बोले- ऐसे तो खत्म हो जाएगा टेस्ट मैच
Advertisement
trendingNow1619924

कोहली ने किया ICC की पहल का विरोध, बोले- ऐसे तो खत्म हो जाएगा टेस्ट मैच

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच कराने का विचार कर रही है. 

विराट कोहली ने श्रीलंका से पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. (फोटो: ANI)

गुवाहाटी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कायम रखने के लिए नया विचार लेकर आई है. वह क्रिकेट के इस पांच दिन के फॉर्मेट वाले मैच को चार दिन का करना चाहती है. इसके बारे में संबंधित क्रिकेट बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा जाना है. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी का यह विचार रास नहीं आ रहा है. वे चार दिन के टेस्ट मैच (4-Day Test) के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के साथ न्याय नहीं होगा.  

विराट कोहली के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट मैच बहुत है. उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से इसमें बदलाव नहीं होने चाहिए. जैसा मैंने कहा टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट लाया गया है, इससे उत्साह पैदा होता है, लेकिन इससे ज्यादा इससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया जाना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: अंपायर से बदतमीजी करने वाले गिल पर बरसे बेदी, कहा- छीन लो इंडिया-ए की कप्तानी

विराट कोहली ने कहा, ‘आप टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट का बदलाव कर सकते हो. इसकी चलन शुरू हो चुका है. किसी और बात पर ध्यान केंद्रित करने की जगह सिर्फ डे-नाइट टेस्ट पर ही फोकस किया जाए तो इस फॉर्मेट में काफी आकर्षण आ सकता है.’

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2023 से चार दिन के टेस्ट मैच कराने को लेकर विचार कर रही है. कोहली ने इस विचार का विरोध करते हुए कहा, ‘आप फिर सिर्फ आंकड़ों और नंबर की बातें कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मंशा सही नहीं होगी क्योंकि इसके बाद आप तीन दिन के टेस्ट मैच की बात कहने लगोगे. आप कहां खत्म करोगे? इसके बाद आप टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने की बात कहोगे.’

यह भी पढ़ें: भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन, 2 और पर लटकी तलवार

विराट कोहली ने कहा, ‘मैं चार दिन के मैच के पक्ष में नहीं हूं. मुझे नहीं लगता है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के लिए सही होगा. कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, ग्लैन मैक्ग्रा, नाथन लॉयन, दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर भी इसका विरोध कर चुके हैं. 

Trending news