कुछ दिग्गजों ने कहा कि बीच IPL टूर्नामेंट में कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान का RCB टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. ये बात सच भी साबित हुई. सोमवार 20 सितंबर को खेले गए IPL मैच में बैंगलोर की टीम का कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला था.
Trending Photos
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोहली को UAE में जारी IPL के दूसरे चरण के दौरान बीच टूर्नामेंट में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है. हाल ही में कोहली ने ऐलान किया था कि वह इस IPL 2021 सीजन के बाद RCB की कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली के इस फैसले के बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई और कुछ दिग्गजों ने उनके इस फैसले की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं.
कोहली को RCB की कप्तानी से हटाया जा सकता है?
कुछ दिग्गजों ने कहा कि बीच IPL टूर्नामेंट में कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान का RCB टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. ये बात सच भी साबित हुई. सोमवार 20 सितंबर को खेले गए IPL मैच में बैंगलोर की टीम का कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला था. बैंगलोर की टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई और कोलकाता ने 10 ओवर बाकी रहते 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.
कोहली की कप्तानी पर इस वजह से लटकी तलवार
क्रिकेटनेक्सट में छपी खबर के मुताबिक कुछ क्रिकेटरों ने यह सुझाव दिया कि RCB टीम कोहली के कप्तानी छोड़ने के असामयिक ऐलान के बाद से अशांत लग रही थी. एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐसा लगता है कि कोहली को RCB की कप्तानी से बीच में हटाया जा सकता है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'देखिए वह किस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहे थे. बस अनजान! ऐसा लगता है कि वह इस समय बहुत संघर्ष कर रहे हैं. ऐसी संभावना है कि उन्हें सीजन के बीच में ही हटाया जा सकता है.'
IPL में पहले भी हो चुका है ऐसा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'यह पहले भी अन्य टीमों के साथ हुआ है. जैसे केकेआर में दिनेश कार्तिक और सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर. उन्हें या तो हटा दिया गया या वे खुद ही बीच रास्ते से हट गए. तो यह आरसीबी में भी हो सकता है. KKR और RCB का मैच देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है. एक और खराब खेल और आप तुरंत आरसीबी की कप्तानी में बदलाव देख सकते हैं.'
भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ी
बता दें कि पिछले सप्ताह विराट ने ऐलान किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे और 19 सितंबर (रविवार) को उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी.
गंभीर ने कोहली पर कसा था तंज
विराट कोहली की बॉडी लैंग्वेज भी वैसी नहीं रही, जैसी पूरे मैच के दौरान होती थी. गौतम गंभीर ने विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हां, इस फैसले से मुझे हैरानी हुई है. टूर्नामेंट के दूसरे फेज से जस्ट पहले यह फैसला लेना. अगर आप चाहते तो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यह फैसला ले सकते थे. इससे टीम थोड़ी अनसेटल और इमोशनल हो सकती है.'
'कोहली ने टीम पर दबाव बना दिया'
गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली के ऐसा करने से RCB टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. गौतम गंभीर ने कहा, 'इस IPL सीजन में RCB काफी अच्छी स्थिति में हैं. आप क्यों टीम पर अतिरिक्त दबाव डालना चाहते हैं, विराट के लिए टीम पर खिताब जीतने का एक्स्ट्रा दबाव होगा. आप किसी एक शख्स के लिए खिताब नहीं जीतना चाहते हैं, आप पूरी फ्रेंचाइजी के लिए यह करना चाहते हैं.'
कोहली की कप्तानी में एक भी खिताब नहीं
बता दें कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने एक सप्ताह के अंदर दो टीमों की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है. पिछले सप्ताह विराट ने ऐलान किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे और 19 सितंबर (रविवार) को उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. आरसीबी ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कप्तान के तौर पर 2021 आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा. विराट सात साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें