53 शतक.. 73 फिफ्टी.. 17000 रन, वो दिग्गज जिसे 43 की उम्र में पहली बार मिली कप्तानी
Advertisement
trendingNow12474836

53 शतक.. 73 फिफ्टी.. 17000 रन, वो दिग्गज जिसे 43 की उम्र में पहली बार मिली कप्तानी

क्रिकेट जगत में आपने कई किस्से और रिकॉर्ड्स सुने होंगे, लेकिन आज हम उस पूर्व क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे 43 साल की उम्र में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका मिला.

53 शतक.. 73 फिफ्टी.. 17000 रन, वो दिग्गज जिसे 43 की उम्र में पहली बार मिली कप्तानी

Oldest captains on captaincy debut in Tests: इंटरनेशनल क्रिकेट के आपने कई किस्से और रिकॉर्ड्स सुने होंगे. आज हम उस पूर्व क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे 43 साल की उम्र में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका मिला. जी हां, इस क्रिकेटर को टेस्ट मैच में 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिली और इस फॉर्मेट में कप्तानी का डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बनाए गए.

कौन है ये दिग्गज?

दरअसल, हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उसका नाम वारेन बार्डस्‍ले है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले इस दिग्गज ने 43 साल की उम्र में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की थी. 10 जुलाई 1926 को लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जो वारेन बार्डस्‍ले का इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी डेब्यू मैच था. हालांकि, इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.

टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

वारेन बार्डस्‍ले - 43 साल 216 दिन 
नेल्सन बेटानकोर्ट - 42 साल 242 दिन 
सिड ग्रेगरी - 42 सालष 43 दिन 
वारविक आर्मस्ट्रांग - 41 साल 209 दिन 
विक रिचर्डसन - 41 साल 98 दिन

53 शतक.. 73 फिफ्टी.. 17000 रन

बाएं हाथ के बल्लेबाज वारेन बार्डस्‍ले के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े बेहद ही शानदार रहे. उन्होंने 1903 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और 1926/27 तक खेले. अपने 250 मैचों के लंबे फर्स्ट क्लास करियर में बार्डस्‍ले लगभग 50 की औसत के साथ 17025 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 73 अर्धशतक भी निकले. उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रहे.

18 साल खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

फिस्ट क्लास में बल्ले से गदर मचाने वाले वारेन बार्डस्‍ले का इंटरनेशनल करियर भी लंबा रहा. 1909 में इस दिग्गज को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से खेलने का मौका मिल और 1926 में वह आखिरी बार देश के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 41 टेस्ट मैच खेलते हुए 2469 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 193 रहा. 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. 6 दिसंबर 1882 को जन्मे इस दिग्गज ने 20 जनवरी 1954 को आखिरी सांस ली.

Trending news