World Cup 2023: बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान! वसीम अकरम ने बताया 'कुंडी वाला फॉर्मूला'
Advertisement
trendingNow11953638

World Cup 2023: बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान! वसीम अकरम ने बताया 'कुंडी वाला फॉर्मूला'

Wasim Akram Suggestion: पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे एक असंभव जैसा काम करना पड़ेगा. इसी बीच दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक ऐसा घातक फॉर्मूला बताया है, जिससे पाकिस्तान बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. 

World Cup 2023: बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान! वसीम अकरम ने बताया 'कुंडी वाला फॉर्मूला'

Wasim Akram Suggestion: पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे एक असंभव जैसा काम करना पड़ेगा. इसी बीच दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक ऐसा घातक फॉर्मूला बताया है, जिससे पाकिस्तान बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. बता दें कि पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से लगभग पत्ता काट दिया है. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है.

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव

न्यूजीलैंड का नेट रनरेट 9 मैचों में 10 अंक लेकर (+ 0.743) हो गया है. पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच 287 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा. अगर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा. दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. वसीम अकरम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए एक घातक फॉर्मूला बताया है. 

वसीम अकरम ने बताया घातक फॉर्मूला  

वसीम अकरम ने 'Asports' चैनल से बातचीत के दौरान मजाक के तौर पर एक आयडिया दिया है, जिससे पाकिस्तान बड़ी आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. वसीम अकरम ने कहा, 'पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो 500 रन बनाने होंगे और फिर पूरी इंग्लैंड टीम को 20 मिनट के लिए ड्रेसिंग रूम में बंद कर दे, जिससे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को टाइम आउट दे दिया जाए.' वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए ये सलाह दी है. वसीम अकरम की सलाह सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. 

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की कोई उम्मीद नहीं बची

अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. न्यूजीलैंड के अब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक हो चुके हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अभी ( +0.743) है. पाकिस्तान के अभी 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंक हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी (+0.036) है. अफगानिस्तान के अभी 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंक हैं. अफगानिस्तान का नेट रन रेट अभी (-0.338) है. पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. वहीं, अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे साउथ अफ्रीका को 438 रनों से हराना होगा.

Trending news