Team India: भारत ही जीतेगा T20 वर्ल्ड कप 2024! बारिश लाई खुशखबरी, बना ये गजब का संयोग
Advertisement
trendingNow12294515

Team India: भारत ही जीतेगा T20 वर्ल्ड कप 2024! बारिश लाई खुशखबरी, बना ये गजब का संयोग

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में जगह बना ली है. टीम का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से होना था, लेकिन बारिश और गीला मैदान होने के चलते यह मुकाबला नहीं हो सका. हालांकि, बारिश टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी लेकर आई.

Team India: भारत ही जीतेगा T20 वर्ल्ड कप 2024! बारिश लाई खुशखबरी, बना ये गजब का संयोग

Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में जगह बना ली है. उसने अपना ग्रुप टॉप करते हुए 4 मैचों में 3 जीत के साथ 7 अंक हासिल किए. टीम का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से था, लेकिन बारिश और गीला मैदान होने के चलते यह मुकाबला रद्द करना पड़ा. हालांकि, बारिश टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी लेकर आई. एक ऐसा गजब का संयोग बन रहा, जो भारत को T20 वर्ल्ड कप जीतने की गवाही दे रहा है.चलिए आपको बताते हैं इस संयोग के बारे में. भारतीय टीम सुपर-8 राउंड के मुकाबले 20 जून से खेलना शुरू करेगी.

11 साल से ICC ट्रॉफी का इंतजार

2013 में भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके बाद से अब तक टीम कोई भी ICC ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है. बीते साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने का भारत के पास शानदार मौका था, लेकिन दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी. भारत ने आखिरी बार कोई वर्ल्ड कप 2011 (ODI वर्ल्ड कप) में जीता था.

बना ये गजब संयोग

दरअसल, भारत का आखिरी लीग मैच, जो कनाडा से होना था, वो बारिश के चलते रद्द हो गया. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में पहले बारिश ने खलल डाला और इसके बाद गीला मैदान होने के चलते टॉस तक नहीं हो सका. इस मैच के रद्द होने से भारत के चैंपियन बनने की उम्मीद जाग गई है. संयोग ये है कि 2007 में जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो उस टूर्नामेंट में भी भारत का एक मैच बारिश के चलते धुल गया था और मौजूदा टूर्नामेंट में भी ऐसा हुआ है.

सुपर-8 में इन टीमों से भारत की टक्कर

अभी तक के हुए मुकाबलों के आधार पर भारत के दो सुपर-8 मैच तय हो चुके हैं. पहले मैच में भारत का सामन अफगानिस्तान से होना है. यह मैच 20 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होगा. दूसरे मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश या नीदरलैंड में से किसी एक से होने की संभावना है. यह मैच 22 जून को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में होगा. वहीं, तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से भारत की टक्कर होनी है. यह मुकाबला 24 जून को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होना है.

Trending news