T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर मचाया तहलका, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 4 दिन बाद है मुकाबला
Advertisement
trendingNow12455376

T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर मचाया तहलका, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 4 दिन बाद है मुकाबला

Women's t20 world cup 2024 India vs South Africa: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की. उसने टूर्नामेंट से पहले वॉर्म-अप मैच में 28 रन से जीत हासिल की.

T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर मचाया तहलका, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 4 दिन बाद है मुकाबला

Women's t20 world cup 2024 India vs South Africa: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की. उसने टूर्नामेंट से पहले वॉर्म-अप मैच में 28 रन से जीत हासिल की. भारत ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर जबरदस्त खेल दिखाया और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टोन सेट कर दिया. भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेला जाएगा. उसके 2 दिन बाद पाकिस्तान से महामुकाबला होना है.

भारत की लगातार दूसरी जीत

वॉर्म-अप मैचों में भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया था. अब साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफ्रीकी टीम ने भारत को शुरुआत में परेशानी में डाल दिया.  शेफाली वर्मा दो गेंदों पर खाता नहीं खोल पाईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 रन पर आउट हो गईं.

 

 

ये भी पढ़ें: भारत आने से पहले ही डर गए! न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया इस्तीफा, ओपनर बल्लेबाज को मिली कमान

जेमिमा, ऋचा और दीप्ति की चली बैटिंग

18 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने टीम को संभाला और 58 रन तक पहुंचाया. मंधाना 22 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं. टीम इसके बाद जब 67 रन पर पहुंची तो जेमिमा पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 26 गेंद पर 30 रन बनाए. ऋचा घोष 25 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं. पूजा वस्त्राकर (2) और श्रेयंका पाटिल (0) कुछ खास नहीं कर पाईं. दीप्ति शर्मा ने 29 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: Pakistan: 'अब समय आ गया है...', बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी,  वजह जगजाहिर कर किया सरप्राइज

भारत ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल

लो-स्कोर बनाने के बाद भारत ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन पर रोक दिया. लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 29, क्लोए ट्रायन ने 23, तजमिन ब्रिट्स ने 22 और एनेरी डेर्कसेन ने नाबाद 21 रन बनाए. भारत के लिए आशा शोभना ने 2 विकेट लिए. दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता मिली. टीम इंडिया ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.

Trending news