Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकेट के मैदान पर आखिरकार हार्दिक पांड्या की वापसी कब होगी, इसको लेकर ताजा जानकारी मिली है.
Trending Photos
Hardik Pandya Fitness Updates: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकेट के मैदान पर आखिरकार हार्दिक पांड्या की वापसी कब होगी, इसको लेकर ताजा जानकारी मिली है. बता दें कि हार्दिक पांड्या टखने की चोट से उबर रहे हैं. पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लगी थी और वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए थे.
कब होगी हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी?
हार्दिक पांड्या ने नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हार्दिक पांड्या ने आज थोड़ी देर जिम सेशन में भी हिस्सा लिया है, लेकिन अभी भी वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. BCCI की मेडिकल टीम की कोशिश होगी कि सेमीफाइनल से पहले कम से कम हार्दिक पांड्या को एक लीग मैच खिलाया जा सके. हार्दिक पांड्या ने आज करीब नेट्स में 10 मिनट बल्लेबाजी की है.
भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब
भारत अब तक अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है, इसलिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है, जिससे उन्हें नॉकआउट से पहले पूरी तरह से उबरने का मौका मिलेगा. हार्दिक पांड्या को गंभीर मोच आई है, लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है. टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों. हार्दिक पांड्या के बाएं टखने की सूजन काफी कम हुई है.
इंग्लैंड और श्रीलंका से काफी अहम मैच
भारत को अपना अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में और दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से खेलना है. हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी. मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी, क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे.