India Vs New Zeland Semifinal 2023 result: भारत ने 12 साल बाद वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत चौथी बार फाइनल में पहुंचा है, इस तरह से टीम इंडिया अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से बस एक कदम दूर है.
Trending Photos
World Cup 2023 PM Modi Congratulate team India : भारत ने 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'आज का सेमीफ़ाइनल मैच शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. समी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.'
पीएम मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में ये भी लिखा, 'टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं!'
टीम इंडिया को बधाई: PM Modi
Today’s Semi Final has been even more special thanks to stellar individual performances too.
The bowling by @MdShami11 in this game and also through the World Cup will be cherished by cricket lovers for generations to come.
Well played Shami!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
विराट की बैटिंग पर भी पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसी मैच में अपना 50वां वनडे शतक ठोका. फैंस के चहेते किंग कोहली ने India Vs New Zealand Semi-Final 2023 में 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 117 की पारी खेली. इसके साथ ही कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक ODI सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोहली को 50वीं वनडे सेंचुरी पर बधाई देते हुए कहा, 'कोहली ने उत्कृष्टता की भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया है.'
राजनेताओं ने दी बधाई
इस शानदार और प्रचंड जीत पर गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं और अन्य गणमान्य हस्तियों ने बधाई दी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फाइनल में प्रवेश बॉस की तरह किया है.
Enter into the final like a Boss.
What an electrifying display of cricketing prowess. All the best for the showdown.
Let's get the cup. #INDvsNZ pic.twitter.com/aYueVQsu3H
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2023
राहुल गांधी ने दी बधाई
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'शाबाश, टीम इंडिया! पूरे खेल में टीम वर्क और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन. विराट, अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई. कप ले आओ खिलाड़ियों.'
Well done, Team INDIA!
Outstanding display of team work and skill throughout the game.
Virat, congratulations on the incredible achievement.
Bring it home boys! #INDvsNZ pic.twitter.com/2wyWxKCbDx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 15, 2023
फाइनल के लिए शुभकामनाएं: CM Yogi
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'ऐतिहासिक विजय. न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं!'
अखिलेश यादव ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'TEAM INDIA की शानदार जीत और World Cup के फ़ाइनल में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई! देश की जीत में विराट कोहली की शानदार बैटिंग और मोहम्मद शमी की ऐतिहासिक बॉलिंग और पूरी टीम इंडिया की एकजुटता के लिए विशेष बधाइयाँ और फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं! जीतता रहेगा इंडिया!!!