Team India: टीम इंडिया में मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ये कारनामा
Advertisement
trendingNow11595814

Team India: टीम इंडिया में मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

Indian Cricket: टीम इंडिया में एक मौके के लिए तरस रहे एक खिलाड़ी ने अब अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है. ये खिलाड़ी कई मौकों पर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा चुका है. 

Team India: टीम इंडिया में मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच ईरानी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस ट्रॉफी में एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार एक बड़ा कारनामा किया है. 

मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की टीम से खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ईरानी कप की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. इस पारी में उन्होंने 259 गेंदों पर 213 रन बनाए थे. अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है. 

ईरानी कप में पहली बार हुआ ऐसा 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ईरानी कप की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले शिखर धवन और हनुमा विहारी ने दोनों पारियों में शतक लगाया था. लेकिन कोई दोहरा शतक और शतक नहीं लगा पाया था. वहीं, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक ईरानी कप मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 मैच खेले हैं और कुल 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 265 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली. यशस्वी ने सात शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. खास बात है कि उनका औसत 70 से भी ज्यादा का है. वहीं लिस्ट ए के 32 मैचों में उन्होंने 1511 रन बनाए हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news