2010-19: विराट कोहली हैं इस दशक के किंग, कोई नहीं है टक्कर में
Advertisement
trendingNow1614149

2010-19: विराट कोहली हैं इस दशक के किंग, कोई नहीं है टक्कर में

31 साल के विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. यानी, उनका करियर करीब 12 साल का है.

विराट कोहली ने 2010 के दशक में 227 मैच खेले और 60.79 की औसत से रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 का अपना आखिरी मैच खेल लिया है. इसके साथ ही साल का लेखा-जोखा भी शुरू हो गया है. लेकिन यह सिर्फ साल का अंत नहीं, एक दशक का समापन भी है. 2010 का दशक अब पूरा होने को है. इसलिए हम यहां सिर्फ साल नहीं, पूरे दशक की बात कर रहे हैं. और इसमें कोई शक नहीं कि इस दशक (2010S) के विराट कोहली (Virat Kohli) है. अगर हम वनडे क्रिकेट की बात करें तो वे दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं. और बहुत कुछ ऐसा है, जो कोहली को इस दशक का किंग साबित करता है. 

31 साल के विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. यानी, उनका करियर करीब 12 साल का है. कोहली ने इस दौरान 242 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इनमे 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए हैं. इसमें 43 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड तो तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Year Ender: भारत रहा 2019 का बेताज बादशाह, जीत से लेकर रन-विकेट सबमें अव्वल Indian 

11 हजार से ज्यादा रन बनाए
अब बात 2010 के दशक की. विराट कोहली ने इस दशक में 227 मैच खेले और 60.79 की औसत से 11,125 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा. कोई और बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दशक में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 180 मैच में 8249 रन बनाए. यानी दोनों खिलाड़ियों के बीच 2876 रन का अंतर रहा. यह अंतर ही विराट को किंग बनाने के लिए काफी है. 

 

10 साल में ठोक दिए 42 शतक
विराट कोहली ने 2010 के दशक में 227 वनडे खेलकर 42 शतक और 52 अर्धशतक लगाए. सबसे अधिक रन की तरह सबसे अधिक शतक के मामले में भी कोहली विराट बढ़त लिए हुए हैं. उनके और दूसरे नंबर के बीच 15 शतक का अंतर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट शतकों के शहंशाह क्यों हैं. रोहित शर्मा 28 शतक लगाकर विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. हाशिम अमला (26), एबी डिविलियर्स (21) और डेविड वॉर्नर (17) सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

2010 के दशक में सबसे अधिक रन (वनडे)
खिलाड़ी मैच रन  औसत 100/50
विराट कोहली 227 11125 60.79 42/52
रोहित शर्मा 180 8249 53.56 28/39
हाशिम अमला 159 7265 49.76 26/33
एबी डिविलियर्स 135 6485 64.20 21/33
रॉस टेलर 155 6428 54.01 17/39

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए अव्वल
अगर आप विराट कोहली को सिर्फ आंकड़ों से जज करने की कोशिश करेंगे तो शायद गलती कर बैठें. शतक तो और बल्लेबाज बनाते हैं, लेकिन विराट की खासियत यह है कि उन्होंने आधे से अधिक बार दूसरी पारी में, यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 से अधिक रन की पारी खेली है. उन्होंने 22 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं. 

Trending news