Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 17 September 2022
Advertisement
trendingNow11355468

Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 17 September 2022

Sports News: पढ़िए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें जो आज 17 सितंबर को दिनभर छाई रहीं. बीसीसीआई नया नियम लाने जा रहा है जिसमें एक मैच में कम से कम 15 खिलाड़ी प्लेइंग-XI में जगह बनाने के पात्र होंगे. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, निकहत जरीन समेत कई मशहूर हस्तियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

IPL Trophy Twitter

1. सचिन, विराट, युवी, निकहत... पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता Click Here to Read Full Story

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर देश-दुनिया के कई बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. इसी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, निकहत जरीन समेत खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. 

2. अब एक टीम से IPL में खेल सकेंगे 15 खिलाड़ी! BCCI ला रहा है नया नियम Click Here to Read Full Story

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट से 'इंपेक्ट प्लेयर' नियम लागू कर सकता है. नियम के मुताबिक, मैच के दौरान प्लेइंग-XI में किसी एक खिलाड़ी को बदला जा सकेगा.

3. इस खिलाड़ी को PAK टीम से बाहर करने पर दिग्गज नाराज, खेले हैं 446 इंटरनेशनल मैच  Click Here to Read Full Story

दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम को लेकर नाखुशी जाहिर की है. अफरीदी का मानना ​​है कि अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है.

4. रवि शास्त्री फिर से देंगे टीम इंडिया को कोचिंग? खुद ही उठा दिया राज से पर्दा Click Here to Read Full Story

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बताया है कि वह कोचिंग में दोबारा लौटने का कोई मन बना रहे हैं या नहीं. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन इस दौरान उसके खाते में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जुड़ पाई.

5. सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं खास तैयारी, खुद बताया- कैसी है स्पेशल ट्रेनिंग? Click Here to Read Full Story

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खास तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने खुद ही इस बारे में जानकारी दी है. 

6. 'ये तो ज्यादती है...' शाहीन अफरीदी की नहीं की PCB ने मदद? अब PAK के ही दिग्गज ने बोर्ड को कोसा Click Here to Read Full Story

 

पाकिस्तान के युवा पेसर शाहीन शाह अफरीदी के बारे में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनकी चोट के समय पीसीबी ने कोई मदद नहीं की. शाहीन फिलहाल लंदन में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. 

7. टीम इंडिया में आने के लिए इस प्लेयर ने भरी हुंकार, शतक ठोक गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां Click Here to Read Full Story

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए एक खिलाड़ी ने तूफानी शतक लगाया. अब ये प्लेयर टीम इंडिया की तरफ से खेलने का बड़ा दावेदार बन गया है. 

8. उमरान मलिक तो घर में ही विकेट नहीं निकाल पा रहे, फैंस लगा रहे टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीद Click Here to Read Full Story

उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है. इसे देखकर उन्हें कई फैंस नाराज हुए. वह फिलहाल इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं जो न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है. 

9. इंजीनियर, ओपनर, पेसर और फिर बना स्पिनर... 'प्रोफेसर' अब टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को बेताब Click Here to Read Full Story

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर 2022 को 36 साल के हो गए. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई. वह अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट जगत में 'ऐश' या 'प्रोफेसर' के निकनेम से भी जाना जाता है.

10. कहां है तुम्हारा राष्ट्रवाद, ये कैसा पाकिस्तान है? इस दिग्गज ने PCB को जमकर लताड़ा Click Here to Read Full Story

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार जावेद मियांदाद ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई है. मियांदाद ने कहा है कि बोर्ड उन्हें लगातार नजरअंदाज करता रहा है.

Trending news