World Wrestling Championship: देश की स्टार रेसलर विनेश फोगाट वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उलटफेर का शिकार हो गईं. उन्हें 53 किग्रा वर्ग में एशियन सिल्वर मेडलिस्ट खुलान बटखुयाग ने हराया. विनेश ने बर्मिंघम में आयोजित पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
Trending Photos
Vinesh Phogat in World Championship: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2022 के अपने पहले ही मुकाबले में हार गईं. उन्हें मंगोलिया की खुलान बटखुयाग ने 7-0 से हराया. बर्मिंघम में आयोजित पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 12 पदक जीतने के अभियान में सोने का तमगा हासिल करने वालीं विनेश इस मुकाबले में थोड़ा थकी हुईं नजर आईं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 बार की चैंपियन
चैंपियनशिप में 10वीं वरीयता प्राप्त विनेश कुछ खास नहीं कर पाईं. वह मुकाबले में थकी हुई नजर आईं. एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट खुलान के खिलाफ महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग में अंतिम सेकंडों में विनेश संतुलन खो बैठीं, जिसका फायदा उठाकर विरोधी ने उन्हें चित कर दिया. विनेश ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.
अंतिम ने दी थी इसी रेसलर को मात
खुलान बटखुयाग ने पहले राउंड के बाद 3-0 की बढ़त ले ली और वर्ल्ड चैंपियनशिप की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विनेश फोगाट को अंतिम सेकंड में मैट पर पीठ के बल पटककर 4 अंक हासिल किए. सेलेक्शन ट्रायल में विनेश के खिलाफ शिकस्त झेलने वालीं भारतीय जूनियर पहलवान अंतिम ने पिछले महीने की शुरुआत में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में मंगोलियाई पहलवान को हराया था.
नीलम सिरोही भी हारीं
भारत के हाथ और निराशा लगी जब नीलम सिरोही दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट रोमानिया की एमीलिया एलीना वुक के खिलाफ 50 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से हार गई. अन्य मुकाबले में घुटने पर काफी अधिक पट्टी बांधकर खेल रही फ्रांसीसी पहलवान कौंबा लारोक ने महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर शेफाली को हराया. पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट अंशु मलिक की गैर-मौजूदगी में विनेश पदक की प्रबल दावेदार थीं. गत चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी के चोट के कारण हटने के बाद उन्हें अनुकूल ड्रॉ मिला था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर