Indonesia Masters में पीवी सिंधु ने मचाया धमाल, अब खिताब से सिर्फ दो कदम दूर
Advertisement
trendingNow11031395

Indonesia Masters में पीवी सिंधु ने मचाया धमाल, अब खिताब से सिर्फ दो कदम दूर

Indonesia Masters: भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikant) ने शानदार लय जारी रखते हुए अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikant) ने शानदार लय जारी रखते हुए अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 (Indonesia Masters Super 750) बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब ये दोनों ही खिलाड़ी खिताब से सिर्फ 2 कदम दूर हैं.

  1. इंडोनेशिया में सिंधु का कमाल 
  2. सेमीफाइनल में मारी एंट्री 
  3. श्रीकांत भी अंतिम 4 में 

सिंधु का कमाल 

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु (PV Sindhu) ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल में तुर्की की गैर वरीय नेसलिहान यिजिट पर 35 मिनट में 21-13, 21-10 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत (Kidambi Srikant) ने हमवतन एच एस प्रणय को पुरुष एकल के अंतिम आठ मुकाबले में 21-7, 21-18 से हराया. सिंधु का यिजिट के खिलाफ रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है. पिछले महीने डेनमार्क ओपन में भी सिंधु ने तुर्की की इस खिलाड़ी को हराया था.

श्रीकांत का बेहतरीन खेल

पुरुषों की स्पर्धा में पूर्व नंबर एक श्रीकांत (Kidambi Srikant) ने पहले एकतरफा गेम में महज सात अंक गंवाएं. दूसरे गेम में हालांकि बराबर की टक्कर रही लेकिन श्रीकांत ने शानदार वापसी की. सेमीफाइनल में अब उनका सामना थाईलैंड के कनुलावुट विदितसर्ण और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

सिंधु का अब कठिन मैच

हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी सिंधू को आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं लेकिन अब कठिन मुकाबले शुरू होंगे. उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची और पांचवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच होने वाले मैच की विजेता से होग.

Trending news