Aaron Finch: कोलकाता के लिए सिरदर्द बना ये बल्लेबाज, IPL 2022 में लगातार डूबा रहा टीम की नैया
Advertisement
trendingNow11177273

Aaron Finch: कोलकाता के लिए सिरदर्द बना ये बल्लेबाज, IPL 2022 में लगातार डूबा रहा टीम की नैया

Aaron Finch: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर (KKR) के बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) का खराब प्रदर्शन जारी है. LSG के खिलाफ खेले गए मैच में भी वे सिर्फ 14 रन ही बना सके.

IPL Photos

Aaron Finch Performance In IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पिछले कुछ मुकाबले टीम के लिए काफी खराब रहे हैं. टीम ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन अब केकेआर (KKR) के लिए प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है. टीम ने लिए इस सीजन में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) विजेता टीम का कप्तान सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है.

KKR की नैया डूबा रहा ये खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की जगह सीजन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को टीम में शामिल किया था. फिंच को आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. केकेआर ने उन्हें उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा था. फिंच (Aaron Finch) आईपीएल के इस सीजन में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 1 बड़ी पारी खेली है. फिंच (Aaron Finch) लगातार टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं.

IPL 2022 में फ्लॉप शो जारी

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने आईपीएल 2022 में अभी तक 5 मैचों में सिर्फ 17.20 की औसत से 86 रन ही बनाए हैं. फिंच (Aaron Finch) ने इस सीजन में सिर्फ 1 अर्धशतक ही जड़ा है. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 1 बार ही 15 रन के स्कोर को पार किया है. आरोन फिंच (Aaron Finch) के लिए आने वाले मुकाबलों में टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होने वाला है. फिंच ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 92 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 128.20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2091 रन बनाए हैं, जिसमें 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

बतौर कप्तान जीता था टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान फिंच अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2686 रन बना चुके हैं. फिंच हमेशा से ही आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वे अपने लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस रहे हैं. जब वे अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं, लेकिन इस सीजन में अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी कप्तानी में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. 

Trending news