CSK vs MI Match Update: IPL मुकाबले में चली गई लाइट, आउट दिए जाने पर रिव्यू तक नहीं ले पाया CSK का बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow11182487

CSK vs MI Match Update: IPL मुकाबले में चली गई लाइट, आउट दिए जाने पर रिव्यू तक नहीं ले पाया CSK का बल्लेबाज

CSK vs MI Updates: मुंबई और सीएसके के बीच शुरू से ही तकनीकी समस्या रही. इस मैच में पावरकट भी शुरू से लग रहे थे जिसकी वजह से टॉस भी काफी देरी से शुरू हुआ. तकनीकी समस्या की वजह से सीएसके को अपना एक विकेट भी गंवाना पड़ा. 

 

फोटो (Twitter)

CSK vs MI: IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ये फैसला एकदम ठीक रहा और सीएसके की हालत मैच में बेहद खराब रही है. सीएसके की पूरी टीम इस मैच में सिर्फ 97 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों के आगे इस पूरी ही पारी में सीएसके के खिलाड़ी पानी भरते हुए नजर आए हैं. लेकिन सीएसके की टीम को इस मैच में थोड़ी अनलकी भी रही. सीएसके ने मैदान में तकनीकी दिक्कत की वजह से अपनी टीम के एक अहम बल्लेबाज का विकेट शुरू में ही खो दिया. 

सीएसके को हुआ भारी नुकसान

मुंबई और सीएसके के बीच शुरू से ही तकनीकी समस्या रही. इस मैच में पावरकट भी शुरू से लग रहे थे जिसकी वजह से टॉस भी काफी देरी से शुरू हुआ. वहीं ऐसा ही कुछ मैच के शुरू होने के बाद पहले ही ओवर में भी देखने को मिला. इस मैच में सीएसके के ओपनर डेवन कॉन्वे को अपना विकेट जल्दी ही खोना पड़ा. 

 

 

 

दरअसल हुआ यूं कि मैच की दूसरी ही बॉल पर मुंबई के डेनिएल सैम्स डेवन कॉन्वे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. कॉन्वे के पैड पर गेंद लगते ही मुंबई के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और मैदानी अंपायर ने भी तुरंत उंगली उठा दी. इस निर्णय के बाद डेवॉन कॉन्वे रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन इस दौरान वह उपलब्ध ही नहीं था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तकनीकी समस्या के चलते रिव्यू उपलब्ध ही नहीं था. 

सीएसके का बुरा हाल

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में सीएसके का बुरा हाल रहा. सीएसके की पूरी टीम सिर्फ 97 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में जहां सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर जमे रहे वहीं सीएसके का कोई बल्लेबाज उनके साथ नहीं टिक पाया. सीएसके के 8 बल्लेबाज तो इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. सिर्फ धोनी ने 36 रनों की एक नाबाद पारी खेली बाकि कोई भी सीएसके का बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाया. 

 

Trending news