IPL 2020: जानिए वीरेंद्र सहवाग ने किसे सिखाया 'अंडे का फंडा'
topStories1hindi763222

IPL 2020: जानिए वीरेंद्र सहवाग ने किसे सिखाया 'अंडे का फंडा'

वीरेंद्र सहवाग ने अपने 'वीरू की बैठक' शो में राजस्थान रॉयल्स टीम की जमकर खिंचाई की है, साथ ही उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर की जमकर तारीफ की है.

IPL 2020: जानिए वीरेंद्र सहवाग ने किसे सिखाया 'अंडे का फंडा'

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बार फिर 'वीरू की बैठक' की है, जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स को 'अंडे का फंडा' बता रहे हैं. सहवाग ने कहा, 'कल (9 अक्टूबर) वर्ल्ड एग डे था, और कल का मैच भी इसी अंडे की तरह था. क्या राजस्थान (RR) ने अपने आपको हराया या मैच दिल्ली (DC) ने अपने दम पर जीता? खैर 2 प्वॉइंट्स तो दे गई दिल्ली और राजस्थान को मिला ये एकमात्र अंडा.'


लाइव टीवी

Trending news