IPL 2020: जानिए वीरेंद्र सहवाग ने किसे सिखाया 'अंडे का फंडा'
वीरेंद्र सहवाग ने अपने 'वीरू की बैठक' शो में राजस्थान रॉयल्स टीम की जमकर खिंचाई की है, साथ ही उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर की जमकर तारीफ की है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बार फिर 'वीरू की बैठक' की है, जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स को 'अंडे का फंडा' बता रहे हैं. सहवाग ने कहा, 'कल (9 अक्टूबर) वर्ल्ड एग डे था, और कल का मैच भी इसी अंडे की तरह था. क्या राजस्थान (RR) ने अपने आपको हराया या मैच दिल्ली (DC) ने अपने दम पर जीता? खैर 2 प्वॉइंट्स तो दे गई दिल्ली और राजस्थान को मिला ये एकमात्र अंडा.'
वीरू ने कहा, 'जिस तरह राजस्थान ने बैटिंग की उस हिसाब से एक अंडा शायद कम पड़ जाए. टॉस जीता 'मिथुन दा' स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जीता और उतारा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बैटिंग में. दिल्ली ने अपने डिंचैक मोड में बैटिंग शुरू की. आर्चर ने आते ही धवन का हवन कर दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आज शो स्टॉपर बनना चाहते थे, लेकिन आर्चर ने उन्हें भी आउट कर पवेलियन भेज दिया. पंत ने मानो हेलमेट की जगह घूंघट ओढ़ा हुआ था. दोड़ते हुए न उन्हें बॉल दिखी और न उन्हें फील्डर दिखा.'
सहवाग ने आगे कहा, 'दलदल में फंसी दिल्ली को एक बार फिर स्पेशल एजेंट स्टोइनिस ने गति दी, और प्रभावी पारी थी हेटमायर की, पूछ रहे थे न कब आएगा मेरा नंबर, दिल से मांगो तो ऊपरवाला भी छप्पर फाड़ कर देता है. संजू सैमसन सिंगल डिजिट से ऐसे चिपक गए जैसे उन्हें 440 वोल्ट का झटका लगा हो. तेवतिया गा रहे थे, 'ऐ जाते हुए विकटों जरा ठहरो जरा ठहरो.' पर किसी ने नहीं सुनी.'
सहवाग ने शेन वॉन (Shane Warne) की खिंचाई करते हुए कहा, 'राजस्थान की बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखकर उनके मेंटॉर चाचा शेन वॉर्न की शारजाह की बुरी यादों में एक और इजाफा हो गया. जबकि उनके बंधु पोटिंग मना रहे हैं टेबल टॉप करने का जश्न.' गौरतलब है कि इसी शारजाह के मैदान में सचिन तेंदुलकर ने शेन वार्न की गेंदों की जमकर धुनाई की थी, जिसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं.