दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केन विलियमसन ने 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 67 रन की पारी खेली, लेकिन वो सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
Trending Photos
अबुधाबी: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टॉप बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि आईपीएल फाइनल (IPL Final) में नहीं पहुंच पाना ‘शर्मनाक’ है, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL फाइनल में दिल्ली के पहुंचने पर सहवाग का ऐसा रिएक्शन, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
विलियमसन की शानदार 67 रन की पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है. वो अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वो ऐसा करने में कामयाब रहे.’
67 off 45 - What an innings #DCvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/YpW3ffxkmj
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 8, 2020
उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे. आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है. लेकिन हमारी टीम पिछले 3 हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘हमने शुरूआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए. हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. हमें अपनी लय पाने में वक्त लगा. यह अच्छा सीजन रहा. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था. युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं.’
(इनपुट-भाषा)