Video: विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के इस बॉलर ने खोया आपा, गुस्से में की ये हरकत
Advertisement
trendingNow1994800

Video: विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के इस बॉलर ने खोया आपा, गुस्से में की ये हरकत

RCB की पारी का 9वां ओवर मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिनर राहुल चाहर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर केएस भरत ने एक लंबा छक्का जड़ दिया. इस छक्के को लगाने के बाद भरत ने काफी जोश दिखाया, लेकिन राहुल चाहर काफी निराश दिखे. इसके बाद पांचवीं गेंद की बारी थी और इस गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में भरत लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को आसान सा कैच थमा बैठे.

Rahul Chahar

दुबई: मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रविवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर आपा खोते हुए दिखाई दिए. राहुल चाहर इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज केएस भरत का विकेट लेने के बाद गुस्से में रिएक्ट करते नजर आए.

  1. गुस्से में आपा खोते दिखे राहुल चाहर
  2. टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं बैठते राहुल चाहर
  3. सेलेक्टर्स ने तोड़ा था चहल का दिल

गुस्से में आपा खोते दिखे राहुल चाहर
 
दरअसल, RCB की पारी का 9वां ओवर मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिनर राहुल चाहर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर केएस भरत ने एक लंबा छक्का जड़ दिया. इस छक्के को लगाने के बाद भरत ने काफी जोश दिखाया, लेकिन राहुल चाहर काफी निराश दिखे. इसके बाद पांचवीं गेंद की बारी थी और इस गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में भरत लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को आसान सा कैच थमा बैठे. इसके बाद राहुल चाहर जोश में दिखे और भरत को आउट करने के बाद वह अपशब्द कहते दिखे. राहुल चाहर का रिएक्शन देखकर साफ दिख रहा था कि वो भरत पर भड़के हुए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं बैठते राहुल चाहर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को बाहर कर राहुल चाहर को शामिल किया, लेकिन IPL 2021 में इस गेंदबाज की पोल खुल गई. राहुल चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि विरोधी बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी. अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी राहुल चाहर का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकते हैं. 

राहुल चाहर को T20 वर्ल्ड कप में चुनने पर दी गई ये दलील

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के दौरान चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था, 'हमें टीम में ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके. जो तेज गति के साथ पिच से अच्छी ग्रिप हासिल कर सके. ऐसे में हमने चहल की जगह राहुल चाहर को चुना.' लेकिन सेलेक्टर्स ने जिस स्पिनर को युजवेंद्र चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप में चुना, उसमें कोई दम नजर नहीं आया और राहुल चाहर के प्रदर्शन की पोल खुल गई. 

सेलेक्टर्स ने तोड़ा था चहल का दिल

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 सिर पर है और सभी टीमों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है.

रविचंद्रन अश्विन को भी मौका 

यूएई की पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें

VIDEO-

Trending news