RCB vs KKR IPL 2021: शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के कोहली, इनको बताया हार का गुनहगार
Advertisement
trendingNow1990610

RCB vs KKR IPL 2021: शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के कोहली, इनको बताया हार का गुनहगार

शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली अपनी ही टीम पर जमकर भड़के हैं. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद KKR ने RCB को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की.

RCB Captain Virat Kohli

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. KKR के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने बैंगलोर के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद KKR ने RCB को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की.

  1. कोलकाता ने बैंगलोर को 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया
  2. KKR ने RCB को 9 विकेट से हरा धमाकेदार जीत दर्ज की
  3. कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन 

अपनी ही टीम पर जमकर भड़के कोहली

इस शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली अपनी ही टीम पर जमकर भड़के हैं. विराट कोहली ने हार का ठीकरा RCB के बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है. कोहली ने कहा कि हम एक समय पर अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे, लेकिन हमने 20 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए. कोहली ने शर्मनाक हार के बाद कहा, ‘अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था. हमने इतनी जल्दी इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी. एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए. यह आंखें खुलने की तरह है, दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों में हमें काम करना है.’

कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन 

RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए आंखें खोलना वाला रहा और टीम को अब पता है कि किन विभागों में काम करना है. KKR ने आंद्रे रसेल (9 रन पर 3 विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (13 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से RCB को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

RCB ने 8 में से 5 मुकाबले जीते 

इसके जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. कोहली हालांकि हार से अधिक परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं, हमने कुछ मुकाबले हारने की उम्मीद की थी. यह खेल का हिस्सा है, हमें पेशेवर रुख अपनाने की जरूरत है. अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होगा और अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना होगा.’

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करती है. मोर्गन ने कहा, ‘बहुत कम ऐसा होता है जब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं जैसा हमने आज किया. हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद हालांकि आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और हमने आज ऐसा किया. मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक बदलाव आया. आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के अंत में विकेट से हमारे लिए चीजें बदल गई.’

Trending news