IPL से हमेशा ही देश को बड़े-बड़े खिलाड़ी मिले हैं. इसी बीच भारत को अब एक और स्टार खिलाड़ी इस बड़ी लीग से मिल गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग से हमेशा ही दुनिया को बड़े-बड़े खिलाड़ी मिले हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग माने जाने वाली आईपीएल से भारत को भी कई सितारे मिले हैं. रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल में अपना दम दिखाया और फिर टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की की. इसी बीच भारत को अब एक और स्टार खिलाड़ी इस बड़ी लीग से मिल गया है.
भारत को आईपीएल से वेंकटेश अय्यर के रूप में एक और बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं. वो ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने के अलावा विकेट टेकर भी हैं. आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमा सकते हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि भारत को हार्दिक पांड्या का कोई विकल्प अबतक नहीं मिल पाया है और अय्यर वो काम कर सकते हैं.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी ये बात मानी है कि वेंकटेश अय्यर आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए बड़े कारगर साबित हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में गावस्कर ने लिखा, 'अय्यर वो ऑलराउंडर हो सकते हैं जिसकी भारत को लंबे समय से तलाश थी. अय्यर ऐसे वक्त पर आए जब भारत को ऑलराउंडरों की कमी से जूझना पड़ रहा है. हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. अय्यर पांड्या की कमी को पूरी कर सकते हैं.'
वेंकटेश अय्यर में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या जैसा ही दम दिखता है. अय्यर लेफ्ट हेंड बल्लेबाज हैं और उनमें लंबे शॉट्स लगाने के साथ-साथ टिक कर खेलने की क्षमता भी है. इसके अलावा वो मीडियम पेसर भी हैं, जो विकेट निकालते हैं. ये आईपीएल की ही देन है कि भारत को एक और नया ऑलराउंडर मिल गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस के चलते वर्ल्ड कप टीम से बाहर निकाला जा सकता है. सभी टीमों के पास अपनी टीम बदलने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय है. ऐसे में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए, तो मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर या श्रेयस अय्यर को लाने पर विचार कर सकता है. फिलहाल ठाकुर और अय्यर को रिजर्व में शामिल किया गया है. हालांकि बीसीसीआई के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा. उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है. समय के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी. पांड्या की जगह आने वाले समय में वेंकटेश अय्यर भी एक विकल्प हो सकते हैं.