LIVE: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) की दूसरी सूची जारी, वर्ली में मिलिंद देवड़ा को मिला टिकट, आदित्य ठाकरे से होगी टक्कर
Advertisement
trendingNow12490437

LIVE: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) की दूसरी सूची जारी, वर्ली में मिलिंद देवड़ा को मिला टिकट, आदित्य ठाकरे से होगी टक्कर

आज की ताजा खबर 27 अक्टूबर : महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावों की धूम है. दिल्ली में प्रदूषण ने हाल बेहाल कर दिया है. इसी के साथ देश-दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

LIVE: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) की दूसरी सूची जारी, वर्ली में मिलिंद देवड़ा को मिला टिकट, आदित्य ठाकरे से होगी टक्कर
LIVE Blog
27 October 2024
23:38 PM

हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी आग

हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान में आग लग गई. एसीपी सुल्तान बाजार के शंकर का कहना है, "रात करीब 10.30-10.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया. यह एक रेस्तरां है जो पूरी तरह से जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं...पटाखा की दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई प्रमाणपत्र नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्तरां में आग लग गई और इसका असर आसपास पर पड़ा यदि यह आवासीय क्षेत्र होता तो अधिक नुकसान हो सकता था..."

22:54 PM

राजस्थान में गोवंश को नहीं कह सकेंगे 'आवारा'

राजस्थान में अब गौवंश को आवारा नहीं कह सकेंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. सड़कों पर घूमते गोवंश के लिए आवारा शब्द का उपयोग नहीं होगा. राजकीय कामकाज, आदेशों में उपयोग नहीं होगा. सभी गौशालाओं और सार्वजनिक स्थानों पर भी आवारा शब्द नहीं लिखा जाएगा. इसके बजाय निराश्रित या बेसहारा शब्द का उपयोग कर सकेंगे. पशुपालन सचिव डॉ. समित शर्मा ने जारी आदेशों में कहा, इससे गायों के प्रति सम्मान प्रकट होगा. वैसे भी गाय सांस्कृतिक रूप से हमारे लिए पूजनीय है.

22:12 PM

उपराज्यपाल सिन्हा ने पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद की पुस्तक का किया विमोचन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद की पुस्तक ‘रोल मॉडल्स - इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स’ का विमोचन किया. सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक पुस्तक ‘रोल मॉडल्स-इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स’ का विमोचन किया. यह पुस्तक जम्मू-कश्मीर की बेटी शेहला रशीद ने लिखी है.’ श्रीनगर की रहने वाली रशीद को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक आंदोलन के दौरान प्रसिद्धि मिली, क्योंकि उन्होंने उमर खालिद और कन्हैया कुमार के साथ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. सिन्हा ने कहा, ‘उन्होंने आज के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले समुदाय के लोगों को एक साथ लाने का महान काम किया है.’

21:30 PM

महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) की दूसरी सूची जारी

महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में वर्ली सीट से मिलिंद देवड़ा को उतारा गया है. उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से होगा.  वहीं डिंडोसी सीट से संजय निरुपम को उतारा गया है. पार्टी ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी को टिकट देने से परहेज किया है. 

20:46 PM

मुरादाबाद में दिवाली पर हुआ ड्रोन शो

यूपी के मुरादाबाद में दिवाली के उपलक्ष्य में ड्रोन शो का आयोजन किया गया है. इस ड्रोन शो में 850 ड्रोन ने भाग लिया, जिन्होंने हवा में उड़कर एक साथ कई तरह की आकृतियां बनाईं. इसके साथ ही जमीन पर तेल के दीये भी सजाए गए. इस ड्रोन शो का आयोजन मुरादाबाद नगर निगम ने किया.

19:19 PM

उत्तरकाशी में केशव गिरी महाराज के आश्रम पर पथराव

उत्तरकाशी बड़कोट में केशव गिरी महाराज के आश्रम में कल देर रात्रि उपद्रवियों ने पथराव किया. केशव गिरी महाराज बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में जन आक्रोश रैली में शामिल हुए थे. इस पथराव के बाद बड़कोट पुलिस जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इस हमले के बाद केशव गिरी महाराज ने अपनी जान को खतरा बताया है. इस घटना के बाद सनातनियों में आक्रोश बढ़ गया है. 

18:30 PM

इजरायल में बस स्टॉप से टकराया ​​ट्रक, दर्जनों घायल

इजरायल के तेल अवीव के उत्तर में गिलियट इंटरचेंज पर रविवार को एक ट्रक बस स्टॉप से ​​टकरा गया, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी दी कि लोगों ने मौके पर ही ड्राइवर को जान से मार दिया.दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद इजरायल की रेस्क्यू सर्विस, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) घटनास्थल पर पहुंची. लगभग 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.16 घायलों को उपचार के लिए बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया. घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.मैगन डेविड एडोम ने कहा, "सुबह 10:08 बजे, यार्कन क्षेत्र में एमडीए के 101 आपातकालीन कॉल सेंटर पर एक ट्रक के रामत हशरोन में अहरोन यारिव बुलेवार्ड पर एक बस स्टॉप से ​​टकराने की सूचना मिली. अधिकारी इस घटना को संदिग्ध आतंकी हमला मान रहे हैं.इस बीच, इजराइल पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि 'नागरिकों ने घटनास्थल पर ही ड्राइवर को जान से मार दिया. घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है.'

17:43 PM

पंजाब संयोजक का पद छोड़ना चाहते हैं सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान आम आदमी पार्टी पंजाब का संयोजक पद छोड़ना चाहते हैं. मान ने कहना है कि वह "सीएम पद के साथ ही सात साल से प्रधान पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. वह चाहते हैं कि पार्टी को फुल टाइम प्रधान मिले, ताकि अन्य नेताओं को मौका मिले

17:19 PM

एससीपी में शामिल हुए स्वरा भास्कर के शौहर

एससीपी में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने कहा, "मैं पहले नेतृत्व दल से मुलाकात करूंगा उसके बाद कुछ कहूंगा... एनसीपी-एससीपी की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है. मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम फहाद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ घोषित करना चाहते हैं..."

16:20 PM

पूर्व डीजीपी के बेटे ने गला काटकर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के इकलौते बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार को खुद का गला काटकर खुदकुशी कर ली.  तुषार शुक्ला भोपाल में रहते थे और पिछले दो वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया था. इससे पहले भी वह दो बार हाथ की नस काटने की कोशिश कर चुके थे. शनिवार को शाम करीब छह बजे तुषार शुक्ला ने घर की छत पर ब्लेड से गला काट लिया. तुषार शुक्ला चीख की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है. कमला नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

15:38 PM

इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी!

इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह फ्लाइट पुणे- जोधपुर आ रही थी. चौथी बार पुणे की फ्लाइट को धमकी मिली है.  धमकी के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई, जहां उसकी चेकिंग चल रही है. 

15:18 PM

बहराइच में अब्दुल का गन लाइसेंस होगा रद्द

बहराइच : महराजगंज हिंसा के बाद अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिला प्रशासन ने हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के पास मौजूद बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. थाने व तहसील से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिस लाइसेंसी बंदूक से रामगोपाल की गोली मारकर हत्या की गई है. उसका लाइसेंस वर्ष 1995 में जारी हुआ था. लाइसेंस जारी होने के बाद रिनीवल तहसील से होता रहा.

14:15 PM

kishanganj mp mohammad jawaid azad:  किशनगंज न्यूज

कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आज़ाद ने दिया विवादित बयान. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को लेकर दिया विवादित बयान. जीतनराम मांझी का बगैर नाम लिए उन्हें बताया मुग़ल बादशाह शेरशाह सूरी और शेरखान का वंशज. जीतनराम मांझी और शेरशाहवादी मुसलमान को एक वंशज बताया. शेरशासूरी की राजधानी बिहार का सासाराम और जीतनराम मांझी का गांव से सासाराम से सटे होने से उनका वंशज बताया. कांग्रेस सांसद ने जीतनराम मांझी के द्वारा शेरशाहवादी मुस्लिमा को बंगलादेशी घुसपैठ बताने पर दी अपनी प्रतिक्रिया.

 

13:40 PM

Diwali festival news: त्योहारों पर संभल के!

दीपावली के त्योहारी सीजन में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है...यहां खाद्य विभाग की टीम ने करीब 31 लाख रुपये का 7,000 लीटर नकली घी जब्त किया गया  है...छापेमारी खाद्य विभाग, राजस्व और कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी की गई..नकली घी के बड़े-बड़े ब्रांड के रैपर भी बरामद हुए.... जिनका उपयोग कर नकली घी को असली ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था।टीम ने नकली घी बनाने की मशीनें और सामग्री भी जब्त कर कारखाने को सील कर दिया है.

13:15 PM

Kanpur Coaching News: कोचिंग में हादसा

कानपुर ब्रेकिंग कृष्णा इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग. शार्ट सर्किट के चलते चौथी मंजिल पर लगी आग. कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना लगातार बढ़ रही है. आग आग लगने के चलते इंस्टिट्यूट में मची अफरा तफरी. कृष्णा इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में लगी है आग. चौबेपुर क्षेत्र के अमिलिया गांव के पास कृष्णा इंस्टिट्यूट का मामला.

12:50 PM

Delhi Air Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण का हाल

मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली की हवा की रफ्तार शून्य से दो किलोमीटर प्रति घंटा रही. जिसकी वजह से दिल्ली की आबोहवा खराब होती गई. दो दिनों में दिल्ली की हवा के स्तर में सुधार हुआ था. इसकी वजह थी हवा की रफ्तार का बढ़ना. लेकिन रविवार को हवा एक दम से बंद हो गई तो दिल्ली के प्रदूषण का स्तर एक बार फिर लोगों की सांसों पर भारी पड़ने लगा. रविवार को स्मॉग की धुँधली चादर ने दिल्ली का आसमान ढक लिया. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दिल्ली की आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई है. रविवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. आज दिल्ली का तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है.

12:30 PM

Delhi AQI 400 PLUS :  दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली का प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. रविवार को 10 इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा खतरनाक रहा. कुछ जगह तो एक्यूआई 400 के ऊपर यानी पार चला गया. रविवार को दिल्ली के 40 प्रदूषण मॉनिटरिंग केंद्रों से 36 का डाटा सामने आया है. इसमें से 8 इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इसके अलावा 28 इलाकों में प्रदूषण बहुत खराब की श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषण का बढ़ता हुआ स्तर लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार में हवा सबसे खराब रही. 

12:01 PM

Raipur Blast : रायपुर में धमाका

रायपुर एसी ब्लास्ट मामले में फोरेंसिक की टीम पहुंची घटना स्थल.. घटना स्थल का किया बारीकी से निरीक्षण.. घटना स्थल निरीक्षण के बाद टीम अस्पताल जाकर शव का भी किया परीक्षण.. कल रात देवेंद्र नगर एसी ब्लास्ट होने से दो लोगों की गई थी जान

11:41 AM

Jammu Kashmir News: पुंछ में एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है....सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश हुआ है..सर्च ऑपरेशन में मिले दो  हैंड ग्रेनेड और लैंड माइंस बरामद हुई है...इन गोला बारूद में पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हुआ है

 

11:10 AM

Mann Ki Baat : पीएम मोदी के मन की बात

पीएम मोदी ने मन की बात का 115वां एपिसोड को किया संबोधित... दुनियाभर में आत्मनिर्भर भारत का डंका बज रहा... 'आत्मनिर्भर भारत' जन अभियान बना'

09:45 AM

Maharashtra Elections 2024 : Lawrence Bishnoi news  : लॉरेंस बिश्नोई की होगी राजनीति में एंट्री? 

मुंबई में उत्तर भारतीय विकास सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. पार्टी के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर समर्थन का वादा किया है.

09:31 AM

Bhilwara communal tension : भीलवाड़ा में तनाव

भीलवाड़ा में हुए साम्प्रदायिक तनाव का मामला एमजी रोड पर वेन में हुई आगजनी के दो आरोपी गिरफ्तार विनोद और सुनील को सुभाष नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार माणिक्य नगर चौराहे पर चाकूबाजी के बाद आक्रोशित भीड़ ने लगाई थी आग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगजनी को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार सुभाष नगर थाना पुलिस ने दिया कार्यवाही को अंजाम सीआई शिवराज गुर्जर ने दी जानकारी.

09:00 AM

Kanpur murder : कानपुर में दृश्यम 4?

कानपुर में डीएम के बंगले में मिला महिला का कंकाल... 4 महीने पहले जिम ट्रेनर ने किडनैप करके की थी कारोबारी की पत्नी की हत्या... गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा... 

08:35 AM

Agra fake medicines : नकली दवाएं सीज

यूपी के आगरा में नकली दवा फैक्ट्री का मामला... दवा माफियाओं को फाइनेंस करने वाले आरोपी की होगी संपत्ति जब्त... संपत्ति जप्तिकरण के लिए अधिकारियों को भेजी गई फाइल...

 

08:10 AM

MP Fake Desi Ghee Nakli Paneer: देशभर में नकली घी-मावा-पनीर पकड़ा जा रहा है

एमपी के आगर मालवा में नकली घी फैक्ट्री का खुलासा...7 हजार लीटर नकली घी जब्त किया...करीब 31 लाख का नकली घी बरामद..खाद्य विभाग ने फैक्ट्री को सील किया

08:00 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav news : बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी

महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट..पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम..

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news