IPL 2023: 'हर मैच में हीरो नहीं बन सकते', भारत के इस स्टार बल्लेबाज पर डिविलियर्स का तीखा बयान
Advertisement
trendingNow11641528

IPL 2023: 'हर मैच में हीरो नहीं बन सकते', भारत के इस स्टार बल्लेबाज पर डिविलियर्स का तीखा बयान

IPL 2023 News: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते. सूर्यकुमार के लिए 2022 में टी20 में ड्रीम रन रहा था. वह 2022 में टी20 में 1164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

IPL 2023: 'हर मैच में हीरो नहीं बन सकते', भारत के इस स्टार बल्लेबाज पर डिविलियर्स का तीखा बयान

AB de Villiers Statement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते. सूर्यकुमार के लिए 2022 में टी20 में ड्रीम रन रहा था. वह 2022 में टी20 में 1164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनका औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा था. उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 2023 की शुरुआत में राजकोट में दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म में अचानक गिरावट आ गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शून्य की हैट्रिक बनाई. मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में 16 गेंदों में 15 रन बनाए.

'हर मैच में आप हीरो नहीं बन सकते'

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर पर डिविलियर्स ने सलाह दी कि वह वह उस तरफ लौटें जो उनके लिए कारगर रहा था और उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं. एबी डिविलियर्स ने वर्चुअल मीडिया राउंड टेबल पर कहा, 'सूर्यकुमार यादव को उस शैली पर लौटना होगा जो वर्षों उनके लिए काम कर रही थी. उन्हें कोशिश करनी होगी और याद करना होगा कि मेरे बेसिक्स क्या हैं और जब मैं रन बना रहा था तो क्या अच्छा कर रहा था. वह अपने खेल को एक अलग ही स्तर पर ले गए थे और इसमें कोई बुराई नहीं कि वह कुछ समय गुजारें ताकि उसके बाद फिर से रन बना सकें.'

भारत के इस स्टार बल्लेबाज पर डिविलियर्स ने दिया तीखा बयान

एबी डिविलियर्स ने कहा, 'आप हर बार 40 गेंदों में शतक नहीं बना सकते. ऐसा रोज-रोज नहीं होता. यह मैंने भी सीखा था जब चिन्नास्वामी में दर्शक हर मैच में उम्मीद करते थे कि मैं शतक बनाऊं. ईमानदारी से कहूं आप हर गेंद को ठीक से नहीं पढ़ सकते. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप हर बॉल पर रन लें और विराट या किसी अन्य को स्ट्राइक दें. धीरे-धीरे मुझे एक अच्छा शॉट मिलेगा और मैं मैच में लौट आऊंगा.' जियोसिनेमा के लिए आईपीएल विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे डिविलियर्स ने सूर्यकुमार को सलाह दी कि वह उस स्थिति का सम्मान करें जिसमें वह अभी हैं. डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं भी आईपीएल में खराब दौर से गुजरा था और मैं बैचेन हो जाता था कि मैं खराब फॉर्म के करीब हूं और मुझे इससे बाहर निकलना होगा. वह भी अभी ऐसे ही दौर में हैं जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है, लेकिन तथ्य यह है कि वह हड़बड़ाएं नहीं और अपना गेम प्लान नहीं बदलें.'

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news