ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दे दी है. इसके साथ प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली फ्रेंचाइजी फिर से टॉप पर पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बाजी मार ली है. इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) का जलवा देखने को मिला लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 33 रन से मात दे दी है.155 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल्स टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी.
Winners are grinners! ☺️@DelhiCapitals seal a comfortable win over #RR in Match 36 of the #VIVOIPL. #DCvRR
Scorecard https://t.co/SKdByWvPFO pic.twitter.com/xltkDgWv5V
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी टीम को जीत दिलाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी काम न आ पाई. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली.
INNINGS BREAK!
wickets each for @Mustafiz90 & @Sakariya55
wicket each for @tyagiktk & @rahultewatia02for @ShreyasIyer15
for @SHetmyerThe #RR chase to begin shortly. #VIVOIPL #DCvRR
Scorecard https://t.co/SKdByWvPFO pic.twitter.com/tzvdRxEmeA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) लगातार चौथी जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम के 10 मैचों में 16 अंक हो चुके है और ये फ्रेंचाइजी की प्लेऑफ में जगह तकरीबन पक्की हो गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब टेबल में छठे नंबर पर है.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीता और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. संजू सैमसन (Sanju Samson) का ये फैसला गलत साबित हुआ और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बाजी अपने नाम की
Toss Update @IamSanjuSamson has won the toss & @rajasthanroyals have elected to bowl against @DelhiCapitals. #VIVOIPL #DCvRR
Follow the match https://t.co/SKdByWvPFO pic.twitter.com/J520sRNtcm
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान और एनरिक नॉर्टजे.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी.
Team News
change for @DelhiCapitals as Lalit Yadav named in the team.
changes for @rajasthanroyals as @DavidMillerSA12 & @shamsi90 picked in the team. #VIVOIPL #DCvRR
Follow the match https://t.co/SKdByWvPFO
Here are the Playing XIs pic.twitter.com/W1PIEjiRrA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021