Kamlesh Nagarkoti Catch: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी (Kamlesh Nagarkoti) ने एक हैरतअंगेज कैच लपका.
Trending Photos
Kamlesh Nagarkoti Catch vs Rajasthan Royals: आईपीएल (IPL) सीजन 15 में फैंस को कई एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 58वें मैच में भी एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला. ये कैच 22 साल के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने लपका. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेल जा रहा है. इस कैच हो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा नहीं थे, वे मैदान पर सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर आए थे और एक हैरतअंगेज कैच लपककर सभी का दिल जीत ले गए. राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में नागरकोटी ने ये कैच लपका. इस ओवर में एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी कर रहे थे. बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर डीप कवर्स की तरफ हवा में बड़ा शॉट खेला था, लेकिन डीप कवर्स की ओर फिल्डिंग कर रहे कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने हवा में उड़कर इस कैच को लपका, जिसे देख हर कोई हैरान रहे गया.
कमलेश नागरकोटी का ये कैच देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) को साल 2018 में केकेआर की टीम ने खरीदा था. नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) साल 2021 तक केकेआर की टीम का ही हिस्सा थे. वे अभी तक आईपीएल में 11 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.14 की इकोनॉमी से रन दिए है और सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं. नागरकोटी ने साल 2020 आईपीएल में 10 मैच खेले थे और पिछले सीजन में नागरकोटी ने केवल एक ही मैच खेला था. दिल्ली ने इस बार नागरकोटी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. नागरकोटी ने इस सीजन में सिर्फ 1 मैच ही खेला है.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. संजू सैमसन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी 48 रन की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए चेतन सकारिया, मिचेल मार्श और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट हासिल किए.