IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुरुवार(13 अप्रैल) को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले पंजाब की टीम में घातक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. यह खिलाड़ी अकेले दम पर मैच में पासा पलटने का माद्दा रखता है.
Trending Photos
Punjab Kings: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों ने अभी तक 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में गुरुवार(13 अप्रैल) को इन दोनों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मैच से पहले पंजाब की टीम में एक घातक बल्लेबाज की एंट्री हो गई है. यह बल्लेबाज मैदान में बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर है. एक बार फॉर्म में आने पर यह खिलाड़ी मैच को टीम के पक्ष में करके ही छोड़ता है.
पंजाब से जुड़ा ये घातक बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के लिए पिछला मैच बेहद ही खराब रहा था. हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी हार को पंजाब की टीम भुलाकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में लियाम लिविंगस्टोन की एंट्री हो गई है. पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान धांसू शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बात तो तय है कि टीम मैनेजमेंट इस घातक बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में जगह जरूर देगा.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 13, 2023
जीत की तलाश में हैं दोनों टीमें
बता दें, कि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों को इस सीजन की तीसरी जीत की तलाश है. गुजरात को अपने पिछले मैच में कोलकाता के हाथों एक समय पर लग रहे जीते हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हार का सबसे बड़ा कारण थे केकेआर के रिंकू सिंह, जिन्होंने 20वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी थी. इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को छोड़कर टीम के बाकी खिलाड़ियों का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जिसके चलते टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), गुरनूप सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे.
गुजरात टाइटंस का पूरा स्क्वॉड
रिद्धिमान साहा (wk), राशिद खान (c), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा , मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, प्रदीप सांगवान, दसुन शनाका, ओडीन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|