IPL 2023 Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को 2 मैच खेले गए. दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर उसका सफर सीजन में खत्म कर दिया. दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 रन से हराया. कोलकाता का सीजन में सफर हार से समाप्त हुआ.
Trending Photos
IPL 2023 Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को 2 मैच खेले गए. दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया. इस हार के साथ दिल्ली का मौजूदा सीजन में सफर भी समाप्त हो गया. दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं.
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने 3 विकेट पर 223 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई. सीएसके के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 और डेवोन कॉनवे ने 87 रन बनाए. उनके अलावा शिवम दुबे ने 22 जबकि रवींद्र जडेजा ने 7 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम के लिए केवल कप्तान ही टिक सके. उन्होंने 58 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 86 रन बनाए. चेन्नई के पेसर दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए जबकि महेश थीक्षणा और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट मिले.
दिन के दूसरे मैच में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 1 रन से जीत दर्ज की. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता ने रिंकू सिंह के 33 गेंदों पर 67 रनों के बावजूद 7 विकेट खोकर 175 रन बना सकी. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन 1 रन से जीत केकेआर से दूर रह गई.