KKR के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर कही ये अहम बात
Advertisement

KKR के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर कही ये अहम बात

कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा है कि न्यूजीलैंड के लिए अब कुछ खास हासिल करने का वक्त है

 

बैंडन मैक्कुलम (फोटो-IANS)

क्राइस्टचर्च: पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम खुशकिस्मत थी कि वो वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन उसके लिए अब कुछ खास हासिल करने का वक्त है. 

यह भी पढ़ें- जब टी20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर ओवर में पाक पर भारी पड़ी थी टीम इंडिया

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच मैकुलम ने एक पोडकास्ट में कहा, ‘मुझे पता है कि पिछले साल वो वर्ल्ड चैम्पियन बनने वे बहुत करीब आ गए थे, लेकिन मुझे लगा कि वे थोड़े भाग्यशाली थे कि उस स्थिति में पहुंच सकें.’

पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के बेहद ही रोमांचक फाइनल के सुपर ओवर के टाई होने के बाद भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो वास्तव में कुछ खास करने के करीब हैं. केन विलियमसन की कप्तानी और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में ऐसी कोई वजह नहीं है कि वो अच्छा नहीं करें.’

भारत अगले 3 सालों में 2 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा जिसमें 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड को 2022 के लिए टाल दिया गया.

अपनी कप्तानी में 2015 में न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें रेत पर लकीर खिंचनी होगी. मुझे लगता है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की अच्छी समझ है.’

उन्होंने कहा, ‘विलियमसन शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करते है. मुझे लगता है उनमें अब आत्मविश्वास भी है. इससे पहले लंबे समय तक हम यह सोचते रहे कि बड़े देशों की तरह हमारे पास संसाधन नहीं है.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news