IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर हुई. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया.
Trending Photos
RCB vs LSG, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उसी के घर में रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम 19.5 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई.
विराट-फाफ ने जोड़े महत्वपूर्ण रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 129 रन बनाए टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों ने पहले विकेट ले लिए 62 रन जोड़े विराट कोहली 33 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप्स आउट हो गए बीच में बारिश के कारण मैच कुछ देर रुका रहा हालांकि, इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका कप्तान फाफ ने 44 और दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. नवीन उल हक को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले. रवि बिश्नोई-अमित मिश्रा को 2-2 विकेट मिले, जबकि कृष्णप्पा गौथम को 1 विकेट मिला.
लखनऊ की बल्लेबाजी बिखरी
आरसीबी से मिले 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स(0) और आयुष बडोनी(4) सस्ते में पवैलियन लौट गए. घातक बल्लेबाजी करने वाले काइल मेयर्स को मोहम्मद सिराज ने बिना खाता खोले पवैलियन भेजा. इसके बाद निरंतर अंतराल पर टीम के विकेट गिरते चले गए. क्रुणाल पांड्या ने 14 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 13 जबकि कृष्णप्पा गौथम 23 रन बनाकर आउट हुए. अमित मिश्रा(19) अंत तक बल्लेबाजी करते रहे लेकिन टीम को जीत ना दिला सके. पहली पारी में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, बावजूद इसके वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला. आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने लिए. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट मिला.